कोलकाता: मॉडल और एक्ट्रेस सोनिका चौहान की एक भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह हादसा आज सुबह कोलकाता के ‘रासबेही एवेन्यू’ के पास हुआ है. हादसे के वक्त सोनिका अपने दोस्त विक्रम चैटर्जी के साथ टोयोटा कोरला गाड़ी में कहीं जा रही थीं.
यह एक्सीडेंट इतनी भयानक थी जिसकी वजह से गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए. इस एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए थे जहां सोनिका को स्थानीय डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. वहीं विक्रम को सिर पर चोट लगी थी.
विक्रम को कुछ देर बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी लेकिन विक्रम ने उन्हें आराम ना पड़ने की बात कही थी जिसके बाद उन्हें फिर से भर्ती करवा दिया गया. बता दें कि यह हादसा सुबह चार बजे के करीब हुआ था. विक्रम खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी देखा जा रहा कि क्या गाड़ी ने स्पीड लिमिट को तोड़ा था.
बता दें कि सोनिका पश्चिम बंगाल की प्रमुख मॉडल में से एक थी. उनकी उम्र 28 साल थी. उन्होंने कई शूट किए हैं. कोलकाता के अलावा बाकी शहरों में उन्होंने काम किया था. प्रो कबड्डी लीग में उन्होंने एंकरिंग भी की थी. विक्रम भी बंगाली फिल्मों के एक्टर हैं. जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ वह विक्रम की ही थी.