Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: ‘बाहुबली 2’ देखकर बोले KRK – मैं थिएटर में फिल्म देखने गया था… कार्टून नहीं, राजामौली सर ने बेवकूफ बनाया

VIDEO: ‘बाहुबली 2’ देखकर बोले KRK – मैं थिएटर में फिल्म देखने गया था… कार्टून नहीं, राजामौली सर ने बेवकूफ बनाया

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिन खान उर्फ केआरके एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार केआरके ने बाहुबली 2, उसके डायरेक्टर, अभिनेता प्रभास पर ट्वीट पर अपनी भड़ास निकाली है.

Advertisement
  • April 29, 2017 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिन खान उर्फ केआरके एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार केआरके ने बाहुबली 2, उसके डायरेक्टर, अभिनेता प्रभास पर ट्वीट पर अपनी भड़ास निकाली है.
 
दरअसल, केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इस ट्वीट में उन्होंने  एस एस राजामौली को टैग करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. 
 
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बाहुबली-2 में न कहानी है, न इमोशन और न मनोरंजन, वो बस एक कंप्यूटर गेम की तरह है. 
 
केआरके ने लिखा है कि एसएस राजामौली सर ने बाहुबली2 के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया है, मैं थिएटर में फिल्म देखने गया था, कार्टून नहीं. 
 
केआरके यही नहीं रूके उन्होंने आगे यह भी लिख दिया कि अगर मुगल-ए-आजम के डायरेक्टर के आसिफ साहब ने बाहुबली 2 देखी होती तो वो राजामौली के घर उन्हें गोली मारने चले गए होते.
 
केआरके ने लिखा कि बाहुबली 2 तो बाहुबली-1 की 10 फीसदी भी नहीं है लेकिन उसकी हाइप इतनी बना दी गई कि पब्लिक मूर्ख बन गई और फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग मिली. 

Tags

Advertisement