Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाहुबली का खास पोस्टर शेयर कर मुंबई पुलिस ने लोगों से पूछा ये दो दिलचस्प सवाल…

बाहुबली का खास पोस्टर शेयर कर मुंबई पुलिस ने लोगों से पूछा ये दो दिलचस्प सवाल…

'बाहुबली 2' का रंग न सिर्फ आम लोगों पर चढ़ा है बल्कि मुंबई पुलिस पर भी बाहुबली की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली. पिछले दो सालों से बाहुबली को लेकर लोग एक ही सवाल पूछ रहे थे तो वहीं मुंबई पुलिस ने भी लगे हाथ मुंबई से एक दिलचस्प सवाल पूछ लिया.

Advertisement
  • April 29, 2017 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: ‘बाहुबली 2’ का रंग न सिर्फ आम लोगों पर चढ़ा है बल्कि मुंबई पुलिस पर भी बाहुबली की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली. पिछले दो सालों से बाहुबली को लेकर लोग एक ही सवाल पूछ रहे थे तो वहीं मुंबई पुलिस ने भी लगे हाथ मुंबई से एक दिलचस्प सवाल पूछ लिया.
 
दरअसल मुंबई पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बाहुबली और कटप्पा का सहारा लिया है. पुलिस ने फिल्म बाहुबली की एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है मुंबई, हमारे पास आपके लिए दो सवाल हैं. पहला यही कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा और दूसरा यह कि लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन क्यों नहीं करते. ट्वीट में ये भी लिखा है कि दूसरे सवाल का जवाब सिर्फ आप ही दे सकते हैं. 
 
लोगों में बाहुबली का ऐसा क्रेज देखकर मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक के नियमों के लिए जो तरीका अपनाया है वो वाकई काफी क्रिएटिव है. पुलिस ने इस ट्वीट के साथ हैशटैक #BahubaliOfTrafficDiscipline का इस्तेमाल किया है.
 
 
बाहुबली 2 शुक्रवार को देशभर 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. पहले दिन दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिला और थिएटर में भी जय माहेश्मति के नारे के साथ लोगों ने फिल्म देखी. यहां तक कई जगहों पर सुबह के शोज भी हाउसफुल बताए जा रहे हैं.
 
आपको बता दें कि 2015 में रिलीज हुई  ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ ने ऑफिस पर लगभग 600 करोड़ की कमाई की थी. एस एस राजामौली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में  प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. गौरतलब है कि लंदन और अरब देशों में बाहुबली फिल कल ही रिलीज हो गई है.
 

Tags

Advertisement