Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुष्मिता के ‘शेप ऑफ यू’ वीडियो तो देख लिया, मगर अब उसके नये वर्जन को सुन आप दीवाने हो जाएंगे

सुष्मिता के ‘शेप ऑफ यू’ वीडियो तो देख लिया, मगर अब उसके नये वर्जन को सुन आप दीवाने हो जाएंगे

कुछ दिन पहले सुष्मिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में सुष्मिता और उनकी बेटी एड शीरन के शेप ऑफ यू गाने पर डांस कर रही हैं. बता दें कि इस गाने के रिलीज के बाद से ही आए दिन इससे रिलेटेड कई वीडियो सामने आते रहते हैं. और अब इसका एक और साउथ इंडियन अंदाज सामने आया है.

Advertisement
  • April 28, 2017 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कुछ दिन पहले सुष्मिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में सुष्मिता और उनकी बेटी एड शीरन के शेप ऑफ यू गाने पर डांस कर रही हैं. बता दें कि इस गाने के रिलीज के बाद से ही आए दिन इससे रिलेटेड कई वीडियो सामने आते रहते हैं. और अब इसका एक और साउथ इंडियन अंदाज सामने आया है.
 
सिंगर एड शीरन के गाने ‘शेप ऑफ यू’ पर अब तक कई मजेदार वीडियो सामने आ चुके हैं. अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. शेप ऑफ यू में लगा यह देसी तड़का लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एमआईटी में म्यूजिक एजुकेशन स्टारर्टअप के इंडियनरागा के सिंगर्स ने इसे दिया है दक्षिण भारतीय फ्लेवर दिया है.
 
इस पॉप गीत का यह वर्जन 25 अप्रैल को फेसबुक पर शेयर किया गया. उसके बाद से इसे ढ़ाई मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में जो गायक दिख रहे हैं वे हैं- आदित्य राव, महेश राघवन और विनोद कृष्णन. उन्होंने इस गाने को रियल लिरिक्स के साथ नहीं गाया है.
 
असली गीत के नोट्स और ट्रेक को इस देसी तड़के में बहुत ही सुंदर तरीके से इस्तेमाल किया गया है. जो इसे इतना मीठा बनाते हैं कि बार-बार देखने सुनने का मन करता है.  फेसबुक पर इसे करीब 20 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है और 19 हजार रिएक्शन मिल चुके हैं. 
 
आईआईटी के कुछ छात्रों ने भी इस गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सबको चौंका दिया था. तो वहीं इस गाने पर थिरकती बॉलीवुड अदाकार सुष्मिता सेन और दिशा पटानी के वीडियो में भी सोशल मीडिया पर खूब हलचल कर चुके हैं. 
 

Tags

Advertisement