फिल्म देखने से पहले नहीं जानना चाहते बाहुबली की मर्डर मिस्ट्री तो लपककर अपनाएं ये तरीके

देशभर में आज फिल्म बाहुबली का दूसरा हिस्सा रिलीज हो गया है और फिल्म देखने वाला हर शख्स बताने को बेकरार है कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन आप बिलकुल नहीं सुनना चाहते क्योंकि आप फिल्म देखने से पहले सस्पेंस जानने में कतई इंट्सटेड नहीं हैं. आप नहीं जानना चाहते कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा क्योंकि अगर आप जान जाएंगे तो टिकट के पैसे खर्च होने का आपको इतना दर्द होगा जितना बाहुबली को मरने के दौरान भी नहीं हुआ होगा.

Advertisement
फिल्म देखने से पहले नहीं जानना चाहते बाहुबली की मर्डर मिस्ट्री तो लपककर अपनाएं ये तरीके

Admin

  • April 28, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देशभर में आज फिल्म बाहुबली का दूसरा हिस्सा रिलीज हो गया है और फिल्म देखने वाला हर शख्स बताने को बेकरार है कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? क्योंकि पहले दिन फिल्म देखने वाला एफबीआई ऑफिसर टाइप की फीलिंग कर रहा है जिसने दो साल पुराना राज जान लिया है  कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
 
लेकिन आप बिलकुल नहीं सुनना चाहते क्योंकि आप फिल्म देखने से पहले सस्पेंस जानने में कतई इंट्सटेड नहीं हैं. आप नहीं जानना चाहते कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा क्योंकि अगर आप जान जाएंगे तो टिकट के पैसे खर्च होने का आपको इतना दर्द होगा जितना बाहुबली को मरने के दौरान भी नहीं हुआ होगा.
 
लेकिन लोग हैं कि सोशल मीडिया पर सस्पेंस खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो फोन कर करके बता रहे हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? ऐसे लोगों से बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिसे अपनाकर फिल्म को लेकर आपका सस्पेंस बरकरार रहेगा.
 
खुद को कमरे में बंद कर लें
 
अपने आपको कमरे में बंद कर लें, अगर आग भी लग जाए तो भी घर से बाहर ना निकलें क्योंकि हो सकता है घर के बाहर आपको बाहुबली का कोई फैन मिल जाए जो आपको राज बताकर आपके किए कराए पर पानी फेर दे. 
 
 
सोशल मीडिया को कुछ दिनों के लिए तिलांजलि दे दें.
 
दूसरा तरीका है खुद को सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर कर लें. क्योंकि सोशल मीडिया पर लोग बाहुबली के मर्डर पर ज्ञान झाड़ रहे हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो सीबीआई की तरह मामले की पूरी तहकीकात कर रहे हैं और पूरे निष्कर्ष के साथ फेसबुक पर बाहुबली की मर्डर मिस्ट्री का बखान कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म देख लेने तक आपकी सेहत के लिए यही अच्छा है कि आप सोशल मीडिया से परहेज करें.
 
टॉपिक बदलने की कला सीख लें
 
जैसे ही आपसे कोई बाहुबली, भल्लालदेव, माहिष्मति, या राजमाता की बात करे तो तुरंत टॉपिक चेंज कर दें. ये सबसे कारगर तरीका है. ऐसे में सामने वाले के पेट में बहुत तेज दर्द ना हो रहा हो तो वो आपको नहीं बताएगा कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? बात घुमाने के लिए आप पूछ सकते हैं कि आपने लंच में क्या खाया या पार्टी में आप क्या पहनने वाले हैं? ऐसे में वो आपकी बातों में उलझकर रह जाएगा और आप बच जाएंगे. ऑल दी बेस्ट !

Tags

Advertisement