नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली2- द कन्क्लूजन’ अब से कुछ ही घंटों में भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लोग इसकी पहली झलक देखने और सबसे बड़े रहस्य को जानने के लिए बेताब हो रहे हैं. मगर हम आपको इस फिल्म की पांच ऐसी वजहें बताएंगे, जिसे जानकर आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. सच कहूं, तो इस फिल्म की ये 5 वजहें आपको इसे देखने पर मजबूर कर देंगी.
UAE सेंसर बोर्ड ने दिया बाहुबली2 को स्टैंडिंग ओवेशन
भारत में फिल्म कल रिलीज होगी मगर विदेशों में ये रिलीज के पहले दिन ही धमाल मचा दी. इस फिल्म को UAE सेंसर बोर्ड ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया है. इससे साफ पता चलता है कि बाहुबली2 पूरी तरह से दमदार फिल्म होगी. इस कारण से इस फिल्म को देखना तो बनता है. आखिर इस फिल्म में ऐसी कौन सी बड़ी बात है कि UAE के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को सरआंखों पर बैठा लिया.
फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स
अगर आपने बाहुबली- बिगनिंग देखी है, तो आपको उसके विजुअल्स इफेक्ट याद ही होंगे. फिल्म के विजुअल्स इफेक्ट इतने बेहतरीन थे कि लोगों के दिलों में अभी तक उसकी यादें ताजा हैं. उस फिल्म में पानी का झरना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. दरअसल, फिल्म में जितने भी बेहतरीन सीन्स देखने को मिले थे, वो सभी ग्राफिक्स विजुअल्स इफेक्ट से बनाए गये थे. बाहुबली2 के ट्रेलर में भी विजुअल्स इफेक्ट का दीदार करा दिया है. इस बाहुबली सीरिज की फिल्म के विजुअल्स इफेक्ट की तुलना हॉलीवुड के फिल्मों से की जा रही है.
सबसे बड़े रहस्य से उठेगा पर्दा
बाहुबली का इंतजार लोग इस रहस्य को जानने के लिए कर रहे हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? हर दर्शक और फैन्सन के मन में बीते तीन साल से यही सवाल चल रहा है. मगर बाहुबली2 में इस रहस्य से पर्दा उठ जाएगा. आपको इस फिल्म में पता चल जाएगा कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी, जिसके कारण कटप्पा को बाहुबली को मारना पड़ा?
साफ-सुथरी प्रेम कहानी
जिस तरह से बाहुबली में हमें एक साफ-सुथरी और बेहतरीन प्रेम कहानी देखने को मिली थी, ठीक उसी तरह ‘बाहुबली-2’ के ट्रेलर में भी हमें बाहुबली और देवसेना की प्रेमकहानी की झलक दिखती है. दर्शकों को जहां बाहुबली में शिव और अवन्तिका की प्रेमकहानी देखने को मिली थी. मगर इस बार बाहुबली2 में एक नए अंदाज में बाहुबली की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी.
फिल्म में दमदार डायलॉग्स
फिल्मों में डायलॉग्स का अहम रोल होता है. कुछ फिल्में अपने डायलॉग्स के कारण ही सदाबहार हो जाती हैं. बाहुबली में जिस तरह से कुछ बेहतरीन डायलॉग्स देखने को मिले थे, मसलन, अमरेंद्र बाहुबली यानी के मैं, माहेष्मती की असंख्य प्रजा, धन, मान और प्राण की रक्षा करूंगा और इसके लिए अगर अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा, ठीक उसी तरह बताया जा रहा है कि बाहुबली2 में भी कुछ इसी तरह के बेहतरीन डॉयलॉग्स देखने को मिल जाएंगे.