‘बाहुबली 2’ की रिलीज से पहले प्रभास की इस फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
‘बाहुबली 2’ की रिलीज से पहले प्रभास की इस फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
मोस्ट अवेटेड फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आते जा रही है वैसे-वैसे फिल्म को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है. इस बीच 'बाहुबली' 2 प्रभास की अगली फिल्म 'साहो' के टीजर ऑनलाइन में लीक हो गई है. फिल्म की टीजर लीक होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.
April 27, 2017 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मोस्ट अवेटेड फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आते जा रही है वैसे-वैसे फिल्म को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है. इस बीच ‘बाहुबली’ 2 प्रभास की अगली फिल्म ‘साहो’ के टीजर ऑनलाइन में लीक हो गई है. फिल्म की टीजर लीक होते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टीजर ‘बाहुबली 2’ की रिलीज के साथ ही लॉन्च किया जाना था. लेकिन साहो का टीजर पहले ही ऑनलाइन लीक हो गया है. टीजर लीक होते ही ये तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा. किसी ट्विटर यूजर ने इसे लीक किया था. लेकिन कुछ देर बाद ही इसे डिलीट कर दिया गया.
बता दें कि इस फिल्म में प्रभास पुलिस वाले का रोल निभाएंगे. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है. ये फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अबु धाबी और यूरोप में हुई है. ये फिल्म मई के आखिरी हफ्ते में रिलीज होगी. बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ 9000 स्क्रीन्स पर 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. इसमें अनुष्का शेट्टी यानी देवसेना की पेंटिंग दिखाई गई है.