मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का करियर काफी रोमांच भरा रहा है. निगेटिव रोल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विनोद खन्ना ने बॉलीवुड को कई फिल्में दी. विनोद खन्ना ने अपनी फिल्मो में 90 के दशक की लगभग सभी हिरोइनो के साथ रोमांस किया है.
फिल्म दयावान में माधुरी के साथ तो उनके बोल्ड सीन्स को लेकर आज भी चर्चा होती है. विनोद खन्ना की मेरा गांव, मेरा देश, मुकद्दर का सिकंदर, अमर अकबर एंथोनी, हेराफेरी, परवरिश ऐसी तमाम फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. विनोद खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर में 140 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. आइए आपको बताते हैं कौन सी हीरोइनों के साथ फिल्मों में रोमांस करते नजर आए हैं.
मेरा गांव, मेरा देश– इस फिल्म में विनोद खन्ना ने डाकू का रोल किया था. इस फिल्म में आशा पारेख के साथ विनोद की जोड़ी खूब जमी थी. यह उनके करियर के शुरुआती दिनों की फिल्म थी. इस फिल्म में उनके रोल को देखकर लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए.
मुकद्दर का सिकंदर-यह साल 1978 की हिट फिल्मों में से एक है और शोले और बॉबी के अलावा दशक की तीसरी सबसे बड़ी हीट मूवी रही थी. इसके लीड रोल में अमिताभ बच्चन थे, लेकिन लीड रोल के समांतर विनोद खन्ना ने भी मौजूदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने इस मूवी में वकील की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस रेखा और राखी गुलजार ने काम किया था.
इंसाफ-विनोद खन्ना ने 1987 में आई फिल्म ‘इंसाफ’ में काम किया और इस फिल्म में वो एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आए थे. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था.
अमर अकबर और एंथनी– अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ने इस मूवी में अभिनय किया था. इस फिल्म में नीतू सिंह, शबाना आजमी और परवीन बॉबी हिरोइन थी. इसमें विनोद ने शबाना आजमी के अपोजिट थीं. फिल्म में तीनों में से एक भी एक्टर गायब होता तो बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक इस फिल्म की कल्पना नहीं की जा सकती. दो चंचल भाईयों में विनोद खन्ना की भूमिका में स्थिरता और समझदारी देखने को मिली.
इम्तेहान- यह मूवी ब्रिटिश फिल्म टू सर, विद लव से प्रभावित है. इसमें विनोद खन्ना ने एक लेक्चरर की भूमिका निभाई थी. विनोद के अपोजिट तनुजा ने भूमिका निभाई थी. इस मूवी में भी विनोद खन्ना ने शानदार रोल किया था.
परवरिश-1977 में अमिताभ बच्चन के साथ की गई फिल्म ‘परवरिश’ ने उन्हें बड़ा ब्रेक दिलाया. पहली बार इसी फिल्म से उन्होंने स्टारडम का स्वाद चखा. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नीतू सिंह और शबाना आजमी लीड रोल में थी.
दयावान- साल 1988 में आई फिल्म में विनोद खन्ना के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नजर आईं थी. इस फिल्म में दोनों के बीच बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया था. इस सुपरहिट मूवी में फिरोज खान, आदित्य पंचोली और अमरीश पुरी भी थे.
हेरा-फेरी- इस मूवी के लिए विनोद खन्ना को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए चुना गया था. अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना ने छह मूवीज में साथ में काम किया है. साल 1976 में आई इस फिल्म में सुलक्षणा पंडित और सायरा बानो थी.
इनकार-1978 में आई फिल्म इनकार में विनोद खन्ना विद्या सिन्हा के साथ रोमांस करते नजर आए थे. श्रीराम लागू भी मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म भी सुपर हिट थी.
जुर्म– 1990 में आई विनोद खन्ना की फिल्म जुर्म में अपने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी मीनाक्षी शेषाद्रि और संगीता बिजलानी भी थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. लोगों ने खास पसंद किया था.