मुंबई: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का आज निधन हो गया है. 70 साल के विनोद खन्ना कैंसर से पीड़ित थे. लंबी बिमारी के बाद आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
विनोद खन्ना ने मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली. इससे पहले विनोद खन्ना की हाल ही में एक तस्वीर भी वायरल हुई थी. इस तस्वीर में विनोद खन्ना काफी कमजोर नजर आ रहे थे.
विनोद खन्ना ने आज सभी को अलविदा कह दिया है. भले ही आज वो इस दुनिया से चले गए हैं लेकिन हम आपके सामने उनके कुछ ऐसे बेहतरीन गाने पेश करने जा रहे हैं. जिससे वो हमेशा के लिए लोगों के दिलों में और इस दुनिया अमर हैं. ये गाने हैं…
‘वादा कर ले साजना तेरे बिना…’ यह गाना तो आपको याद ही होगा. यह गाना 1974 में आई विनोद खन्ना की फिल्म से है. इस गाने को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया था.
‘आज फिर तुम पे प्यार आया है…’ गाना साल 1988 में आई उनकी फिल्म दयावान से है. इस गाने में विनोद खन्ना अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ रहे हैं.
‘कुर्बानी कुर्बानी कुर्बानी’ यह गाना तो आज भी लोगों के जुबां पर है. यह गाना साल 1980 में आई विनोद खन्ना की फिल्म कुर्बानी ने है. इस फिल्म में विनोद खन्ना के अलावा फिरोज खन्ना, अमजद खान, जीनत अमान , अमरीश पुरी जैसे कलाकार भी मौजूद हैं.
‘जाते हो जाने जाना आखिरी सलाम लेते जाना’ इस गाने ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल दी थी. इस गाने में यह गाना 1977 में आई फिल्म परवरिश का है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी विनोद खन्ना के साथ थे. फिल्म में दोंनों की जोड़ी ने धूम मचा कर रख दी थी.
तू सावन मैं प्यास पिया… इस गाने में विनोद खन्ना के साथ राम्या कृष्णा नजर आ रही हैं.
‘हम प्रेमी प्यार करना जाने’ यह गाना भी 1977 में आई फिल्म परवरिश का है. इस गाने में भी विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन भी नजर आए हैं.
मेरे प्यार की आवाज पे चली आना… 1982 में आई फिल्म राज महल से है. इस गाने को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया था.
चांद क्या है रूप का दर्पण 1978 में आई फिल्म ‘धमाके’ से है. इसे किशोर कुमार और आशा भोषले ने गाया है.