मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना का आज सुबह मुंबई के अस्तपताल में निधन हो गया. कैंसर होने की वजह से विनोद खन्ना का काफी लंबे समय से इलाज चल रहा था. विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘मन का मीत’ से की थी. एक्टर ने बॉलीवुड में करीब 140 फिल्मों से ज्यादा में काम कर चुके हैं. विनोद खन्ना ने बतौर विलेन फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी. एक समय ऐसा भी था कि अगर विनोद खन्ना किसी फिल्म में काम करते थे तो फिल्म का सफल होना तय माना जाता था. उनके बेहतरीन डायलॉग्स पर लोग बिना सीटियां बजाए नहीं रह पाते थे. आपको बताते हैं कुछ ऐसे डायलॉग्स जो बॉलीवुड में आज भी याद किए जाते हैं…
1-दोस्ती भुलाई जा सकती है लेकिन दुश्मनी नहीं.
2-इज्जत वो दौलत है जो जो एक बार चली गई तो फिर कभी हासिल नहीं की जा सकती.
3-मैं जिस पेशे से हूं ना वहां मेरे सिर्फ दुश्मन है, दोस्त कोई भी नहीं.
4-तलवार की लड़ाई तलवार से, प्यार की लड़ाई प्यार से और बेकार की लड़ाई सरकार से.
5-मैंने जबसे होश संभाला है खिलौने की जगह मौत से खेलता आया हूं.
6-हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी तो है सब भाई-भाई
7-तुझ थर्ड क्लास जैसे आदमी के लिए थर्ड डिग्री ट्रिटमेंट की जरूरत है.
8-अगर नजरें खूबसूरत हो तो हर चीज खूबसूरत लगती है.
9-अब रातों को जागना मेरी किस्मत बन चुकी है.
10-जिनका मन साफ होता है उनकी नजरें भी साफ होती हैं,
दर्द की दवा न हो तो दर्द को ही दवा समझ लेना चाहिए