मुंबई: रियालिटी शो बिगबॉस 7 से मशहूर हुए एक्टर एजाज खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखकर अपना दुख बयां किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि 10-12 पुलिस वाले उनके घर की तलाशी लेने पहुंचे और उनकी बीवी अकेले रहती है.
उन्होंने उसके बाद एक वीडियो भी अपलोड किया जिसमें वो कह रहे हैं, ‘मेरे घर 10 -12 पुलिस वाले गए. वो लोग घर की तलाशी लेना चाहते है उनका कहना है कि घर में ड्रग्स है. ये लोग मेरे घर में ड्रग्स रखकर मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. मेरे भाई लोगों घर पर मेरी बीवी और बच्चा अकेला है. मेरे यारों आप लोगों को मेरा घर पता है. जरा घर जाकर अपना प्यार दिखाओ. पुलिस बिना किसी सर्च वारंट के मेरे घर की तलाशी करना चाहती है. वाह बीजेपी सरकार वाह.’
बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे एजाज ने फेसबुक पर यह जानकारी दी. एजाज खान के इस फेसबुक वीडियो को अभी तक 5 लाख लोग देख चुके हैं. जबकि उनकी पोस्ट पर बहुत सारे लोगों ने रिएक्ट किया है. लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि आप अकेले नहीं हैं हम आपके साथ हैं. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आपको बता दें कि एजाज खान ने बिग बॉस 7 में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर एंट्री ली थी, और पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी बन गए थे जो फिनाले तक पहुंचे थे. एजाज ने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की है.