Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाहुबली 2’ टीम के साथ इस विदेशी एयरलाइंस में हुई बदसलूकी, प्रोड्यूसर ने लगाया गंभीर आरोप

‘बाहुबली 2’ टीम के साथ इस विदेशी एयरलाइंस में हुई बदसलूकी, प्रोड्यूसर ने लगाया गंभीर आरोप

बाहुबली 2 कल इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही. ऐसे में इसे लेकर लोगों की बेसब्री और भी बढ़ती जा रही है. वहीं बाहुबली की टीम भी रिलीज से पहले फिल्म के प्रमोशन में जोरों से लगी हुई है. इसी बीच बाहुबली के के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.

Advertisement
  • April 27, 2017 4:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बाहुबली 2 कल यानि इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही. ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों की बेसब्री और भी बढ़ती जा रही है. वहीं बाहुबली की टीम भी रिलीज से पहले फिल्म के प्रमोशन में जोरों से लगी हुई है. इसी बीच बाहुबली के के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.
 
दरअसल, बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने एमिरेट्स एयरलाइंस के स्टाफ पर आरोप लगाया है कि दुबई एयरपोर्ट पर उनकी टीम के साथ बुरा बर्ताव किया गया.
 
शोबू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. अपने ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दुबई से हैदराबाद आते वक्त एमिरेट्स के स्टाफ ने हमारी टीम के साथ बुरा बर्ताव किया. उन्होंने लिखा कि स्टाफ काफी रूड थे और बिना बात के हमें टीट्यूड दिखा रहे थे.
 
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वो एमिरेट्स के एक स्टाफ के द्वारा रंगभेद का शिकार हुए हैं. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि वो इस फ्लाइट से अक्सर सफर करते हैं लेकिन इस तरह का मेरा पहला अनुभव रहा है.
 
बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई है जब फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दुबई गए  बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली, प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और शोबू दुबई वहां से वापस हैदराबाद आ रहे थे. बाहुबली: द कन्क्लूजन शुक्रवार यानि 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है. 

Tags

Advertisement