Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कृति और सुशांत की फिल्म ‘राबता’ में दीपिका अपने ठुमके से लगाएंगी तड़का, फोटो वायरल

कृति और सुशांत की फिल्म ‘राबता’ में दीपिका अपने ठुमके से लगाएंगी तड़का, फोटो वायरल

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत और कुति सेनन की आने वाली फिल्म 'राब्ता' में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने ठूमके से चार चांद लगाने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर होमी अदाजानिया और दीपिका एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने राब्ता की पब्लिसिटी बढ़ाने के लिए फिल्म में दीपिका का आइटम नंबर डालने जा रहे हैं.

Advertisement
  • April 26, 2017 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत और कुति सेनन की आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने ठूमके से चार चांद लगाने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर होमी अदाजानिया और दीपिका एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने राब्ता की पब्लिसिटी बढ़ाने के लिए फिल्म में दीपिका का आइटम नंबर डालने जा रहे हैं.
 

बता दें कि होमी ने दीपिका के साथ इस फिल्‍म के सेट का एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में दीपिका काफी रहस्‍यमय अंदाज में नजर आ रही हैं. बता दें कि दीपिका पहले भी होमी की फिल्‍म ‘फाइंडिंग फैनी’ और ‘कॉकटेल’ में काम कर चुकी हैं. प्रोड्यूसर के इस ट्वीट के बाद लोगों को दीपिका के इस फिल्‍म में नजर आने का पूरा विश्‍वास हो गया और बुधवार को अचानक दीपिका ट्विटर पर छा गईं. 

 
पहले खबरें थीं कि दीपिका इस फिल्‍म में एक कैमियो करती नजर आएंगी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका इस फिल्‍म के टाइटल ट्रैक ‘राबता’ में ही नजर आने वाली हैं. दीपिका की इस एंट्री को लेकर उनके फैन्‍स काफी उत्‍साहित हैं और ट्विटर पर लगातार दीपिका के इस गाने को देखने की फरमाइश कर रहे हैं.
 
ये खबर आते ही इंटरनेट पर #RaabtaWithDeepika ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और हर कोई लंबे समय बाद दीपिका पादुकोण की झलक इंडियन फिल्‍म में देखना चाहते हैं. बुधवार को इंटरनेट पर दीपिका की एक झलग देखने के लिए उनके फैन्‍स काफी बेकरार नजर आ रहे हैं.
 

Tags

Advertisement