मुंबई: क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट खत्म करने के बाद भारत वापस लौट आईं हैं. प्रियंका के भारत लौटने के पीछे एक सबसे कारण है उनकी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’. यह फिल्म 25 मई को रिलीज हो रही है और उसके प्रमोशन में प्रियंका कोई कमी नहीं छोड़ना नहीं चाहती हैं.
बता दें कि जब से प्रियंका चोपड़ा भारत लौटी है तब से वह काफी बिजी हैं कभी अपने दूसरे बॉलीवुड स्टार्स के साथ पार्टी करने में तो कभी मुंबई के फेसबुक ऑफिस से लाइव करने में. बता दें कि प्रियंका को कभी यहां तो कभी वहां उन्हें स्पॉट किया जा रहा है और पीसी इसे बहुत एन्जॉय कर रही है. प्रियंका हाला ही में फेसबुक पर अपने फैन्स से लाइव चैट करने आई और यहां उन्होंने अपने फैन्स से खुल कर बातें की.
प्रियंका ने यहां बताया कि उन्होंने इंडिया और यहां से उनके फैन्स को कितना मिस किया. फैशन ट्रेंड्स में हमेशा अपडेट रहने वाली प्रियंका ने यहां अपने रेड कारपेट लुक के बारे में भी बात की. जब किसीने उनसे पूछा कि वो अपने लुक्स और रेड कारपेट लुक को कैसे मैनेज करती है तो प्रियंका ने बताया कि उनके पास इंडिया में और US में दो अलग-अलग स्टाइलिस्ट है. वो अपने मूड और ओकेशन के हिसाब से ऑउटफिट कैरी करती है.
प्रियंका ने बताया कि, ‘मैं रेड कारपेट लुक को सीरियस नहीं लेती. इंडिया में अमी पटेल और अमेरिका में क्रिस्टिन एह्र्लिच उनके स्टाइलिस्ट है. मैं उन्हें अपना मूड और वेब बताती हूं, जैसे कि इस साल मैं ऑस्कर को सिर्फ़ अटेंड कर रही थी तो मुझेकुछ ऐसा पहनना था जिसमें मैं कम्फर्टेबल रहूं पर मुझे ऑउटफिट के मामले में रिस्क लेना पसंद नहीं है. क्यूंकि ऐसा नहीं था कि मुझपर कोई ध्यान नहीं देगा तो, मैंने कुछ ऐसा चुना जिसे पहन कर मैं आराम से यहां-वहां घूम सकूं.’
‘मुझे कम्फर्टेबल कपड़े पसंद है और सच कहूं तो मैं रेड कारपेट्स को सीरियस नहीं लेती. मुझे मेरे ऑउटफिट को एन्जॉय करना पसंद है. जब मैं पहली बार कारपेट पर उतरी थी तो मेरा ऑउटफिट कारपेट को मैच कर रहा था इसलिए उससे अलग दिखने के लिए मैंने अपना ऑउटफिट उठाया और गोल घुमने लगी इसके बाद लोगों ने मुझे हर रेड कारपेट पर ऐसा करने के लिए कहा और मैंने भी इसे हर बार एन्जॉय किया है.