मुंबई: हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ का तीसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है लेकिन इस ट्रेलर में सबसे खास बात यह है कि जहां बेवॉच के दूसरे ट्रेलर में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सिर्फ एक झलक देखने को मिल रही थी.
वहीं पहली बार इस ट्रेलर में सिर्फ प्रियंका ही छाईं रही और सबसे दिलचस्प बात यह है इस ट्रेलर में प्रियंका की पिंक ड्रेस जो सबसे ज्यादा आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगा. बता दें कि प्रियंका इस पिंक ड्रेस में काफी ग्लैमरस और एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.
इस फिल्म के आने का इंजतार हर भारतीय कर रहा है क्योंकि प्रियंका का कातिलाना अंदाज इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है. और प्रियंका के फैंस के लिए मजा डबल तब हो गया जब ‘बेवॉच’ के तीसरे ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का विक्टोरिया लीड्स वाला किरदार नज़र आ ही गया, जिसका हमें इंतज़ार था. इसे ‘बेवॉच’ का सबसे शानदार ट्रेलर भी कह सकते हैं.
ट्रेलर में विक्टोरिया लीड्स के किरदार में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म में प्रियंका निगेटिव किरदार में दिखेंगी. विक्टोरिया बीच पर एक नया क्लब खोलती हैं और वहां ड्रग्स का धंधा और गैर-कानूनी काम करने लगती है. बेवॉच टीम विक्टोरिया की सच्चाई सामने लाने की कोशिश में है.
इस फिल्म में प्रियंका के अलावा ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन, अलेक्जेंड्रा डेडैरियो, जॉन बेस मुख्य भूमिका में हैं और पामेला एंडरसन और डेविड हेसलहाफ गेस्ट रोल में नज़र आएंगे. ट्विटर पर ड्वेन जॉनसन ने इस ट्रेलर को शेयर किया है और लिखा, ‘ईविल (बैड गर्ल) प्रियंका चोपड़ा को चेतावनी है कि वह बीच के रखवालों से पंगा ना लें. हमारा दिमाग सटका तो खैर नहीं होगी.’
फिल्म 25 मई को रिलीज़ हो रही है. लीडिंग ऐक्टर ड्वेन जॉनसन ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा, ‘हमारे सुपरहीरोज़ की बेवॉच टीम का एक ही मिशन है कि किसी भी कीमत पर बीच की सुरक्षा. यदि तुमने हमारे इलाके को धमकी दी तो हम तुम्हें तहस नहस कर देंगे.’