Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड का ये शानदार कपल 16 साल तक रहा साथ, अब इस वजह से हुआ अलग

बॉलीवुड का ये शानदार कपल 16 साल तक रहा साथ, अब इस वजह से हुआ अलग

16 साल तक हर कदम पर एक दूसरे का साथ देने वाले बॉलीवुड के शानदार आखिरकार अलग हो गए. एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना का 16 साल की शादी आधिकारिक तौर पर आज खत्म हो गया है. दोनों अब पति-पत्नी के तौर पर कभी साथ नजर नहीं आएंगे.

Advertisement
  • April 25, 2017 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: 16 साल तक हर कदम पर एक दूसरे का साथ देने वाले बॉलीवुड के शानदार कपल आखिरकार अलग हो गए. एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना का 16 साल की शादी आधिकारिक तौर पर आज खत्म हो गई. दोनों अब पति-पत्नी के तौर पर कभी साथ नजर नहीं आएंगे.
 
दोनों ने अपने अलग होने की जानकारी पिछले साल अपने फैंस को देकर सरप्राइज दे दिया था. पिछले साल अक्टूबर में ही इस कपल ने तलाक के लिए अर्जी भी डाली थी. मिड डे में छपी खबर के मुताबिक, बांद्रा फैमिली कोर्ट ने सोमवार को इस एक्स-कपल के तलाक को अधिकारिक मंजूरी दे दी है.
 
रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि तलाक के बाद इनकी दोनों बेटियां- शाक्या और अकीरा, अधुना के साथ ही रहेंगी. हालांकि फरहान जब भी चाहें अपने बच्चों से जाकर मिल सकते हैं. क्योंकि दोनों ने ये डिसाइड किया था दोनों के तलाक का असर बच्चों की परवरिश पर नहीं पड़ना चाहिए.
 
इस मामले के वकील फजा श्रॉफ गर्ग ने अखबार को बताया- आपसी मतभेद से हुए इस तलाक को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी है, सोमवार को ये एक्स-कपल कोर्ट में मौजूद थे. वो पिछले साल की जनवरी थी जब फरहान और अधुना ने साथ मिलकर 15 साल पुराने अपने रिश्ते को खत्म करने की जानकारी सभी से साझा की थी.
 
मीडिया में आई रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों के अलगाव का कारण फरहान और श्रद्धा कपूर की नजदीकियां हैं. याद हो कि फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में श्रद्धा कपूर फरहान की को स्टार थीं और दोनों की करीबियां शूटिंग के दौरान ही बढ़ गई थीं. हालांकि बीच में फरहान का नाम अदित‍ि राव हैदरी के साथ भी जुड़ा था जो उनके साथ वजीर में नजर आई थीं. दूसरी तरफ खबर ये भी है कि अधुना भी एक्टर डीनो मोरिया के भाई निकोलो को डेट जो मुंबई में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं.
 
वर्ष 2000 में की थी शादी
लेखक, निर्देशक और अभिनेता फरहान अख़्तर की मुलाकात फरहान की पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ की शूटिंग के दौरान हुई थी जो अधुना की बतौर हेयर स्टाइलिस्ट पहली फिल्म थी. यहां से दोनों का इश्क परवान चढ़ा और साल 2000 में फरहान और अधुना ने शादी कर ली.
 
बता दें कि फरहान से 6 साल बड़ी हैं अधुना मगर यह जोड़ा बॉलीवुड का बेहतरीन जोड़ा माना जा रहा था. लेकिन लगता है किसी की नज़र लग गई और शादी टूटने की कगार पर है. पिछले कुछ समय से फरहान और अधुना के बीच अलगाव की खबरें आ रही थीं मगर अब कुछ वेबसाइट पर बताया जा रहा है कि उनकी शादी टूट रही है.
 

Tags

Advertisement