मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेशनिस्ट माने जाने वाले अभिनेता आमिर खान अमुमन अवार्ड शो में नहीं जाते लेकिन करीब 16 साल के बाद उन्होंने अवार्ड समारोह में ना जाने का रिकार्ड तोड़ दिया. सोमवार को उन्होंने मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित व्यक्ति के पुरस्कार से सम्मानित किया.
आमिर को उनकी फिल्म दंगल की सफलता के लिए इस अवार्ड के लिए चुना गया. इस मौके पर मोहन भागवत ने कहा- अवार्ड जीतने वाले लोग समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनका काम राष्ट्र निर्माण में सहायक है.
जानकारी के मुताबिक मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड समारोह में आमिर लता मंगेशकर के निमंत्रण पर आए थे. इस मौके पर उन्होंने दंगल की पूरी टीम के साथ-साथ लता मंगेशकर और पूरे मंगेशकर परिवार का शुक्रिया अदा किया.