Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर ऐसा क्या हुआ जो नेहा धूपिया की इस बात के आगे विद्या बालन ने टेके घुटने

आखिर ऐसा क्या हुआ जो नेहा धूपिया की इस बात के आगे विद्या बालन ने टेके घुटने

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन जो हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन इन दिनों वह एक्ट्रेस नेहा धूपिया के आगे कुछ नहीं बोल पा रही हैं बल्कि इन दिनों वह नेहा के हर अॉडर का पालन कर रही हैं. ये खबर सुनकर विद्या के फैंस को काफी आश्चर्य होने वाला है कि आखिर बात क्या है जो विद्या इस तरह नेहा के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं.

Advertisement
  • April 25, 2017 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन जो हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन इन दिनों वह एक्ट्रेस नेहा धूपिया के आगे कुछ नहीं बोल पा रही हैं बल्कि इन दिनों वह नेहा के हर अॉडर का पालन कर रही हैं. ये खबर सुनकर विद्या के फैंस को काफी आश्चर्य होने वाला है कि आखिर बात क्या है जो विद्या इस तरह नेहा के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं.
 
खबर यह भी आ रही है कि नेहा जो भी कहेंगी उस पर विद्या को बिना कुछ सोचे बस हां बोलना पड़ेगा. वजह ये है कि नेहा विद्या की नई बॉस बनने वाली हैं और वे इस तरह विद्या पर हुक्म चलाएंगी. वहीं दोनों के फैंस के लिए ये किस्सा देखने लायक होगा.
 
अब आप कुछ ज्यादा सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि नेहा और विद्या साथ में एक फिल्म करने वाली हैं. इस फिल्म में दोनों स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. जिसे देखकर मीडिया में चर्चाएं हो रही हैं. विद्दा और नेहा की फिल्म का नाम ‘तु्म्हारी सुलु’ की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है और धीरे-धीरे इस फिल्म में जुड़े रहे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.
 
इस फिल्म में विद्दा एक ऐसी हाउसवाइफ़ का किरदार निभा रही हैं जिसे एक देर रात का रेडियो शो को एंकर करने का मौका मिल जाता है. इस फिल्म में भी वो रेडियो पर शो करने वाली हैं लेकिन इस फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि विद्दा के साथ-साथ इस रेडियो स्टेशन पर विद्दा की बॉस का भी सशक्त किरदार है.
 
इस फिल्म के निर्माताओं ने कई अभिनेत्रियों के बारे में सोचा और फिर नेहा धूपिया को फाइनल किया गया. नेहा इस रोल को कर के बहुत खुश हैं, उन्होंने कहा ‘मैं ऑलरेडी एक रेडियो शो नो फिल्टर नेहा’ को कर रही हूं और इसलिए ये रोल मेरे लिए काफी नैचुरल है’.
 
विद्दा इससे पहले फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई(2006) में एक रेडियो जॉकी का किरदार निभा चुकी हैं. इस फिल्म में विद्दा के किरदार को काफी पसंद किया गया था और उनके अंदाज को कई रेडियो जॉकी कॉपी करने की कोशिश भी की थी.
 
बता दें कि विद्या को नेहा के हुक्म मानते हुए देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. ऐसे में दोनों को पब्लिसिटी मिलना तो तय है. वहीं ऐसे में दोनों भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. जिसके चलते दोनों को लेकर ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
 

 

Tags

Advertisement