अपनी तरह-तरह की फोटोशूट को लेकर चर्चा में रही सोफिया ने पहना गोल्डन गाउन और फिर…
अपनी तरह-तरह की फोटोशूट को लेकर चर्चा में रही सोफिया ने पहना गोल्डन गाउन और फिर…
आज सुबह सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर अपने गोल्डन गाउन फोटो शेयर किया और इस फोटो के शेयर करने के बाद ही उनकी फोटो वायरल हो गई. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्या खास था इस फोटो में तो आपको बता दें कि कभी नन तो कभी अपनी अनोखी फोटो की वजह से सुर्खियों में रहनी वाली बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने आज सुबह अपने मंगेतर Vlad Stanescu से शादी कर ली है. इस बार सोफिया ने बिना कुछ ज्यादा ताम-झाम किए बिना बल्कि काफी शांति और शानदार तरीके शादी किया है.
April 25, 2017 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन: आज सुबह सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर अपने गोल्डन गाउन फोटो शेयर किया और इस फोटो के शेयर करने के बाद ही उनकी फोटो वायरल हो गई. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्या खास था इस फोटो में तो आपको बता दें कि कभी नन तो कभी अपनी अनोखी फोटो की वजह से सुर्खियों में रहनी वाली बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने आज सुबह अपने मंगेतर Vlad Stanescu से शादी कर ली है. इस बार सोफिया ने बिना कुछ ज्यादा ताम-झाम किए बिना बल्कि काफी शांति और शानदार तरीके शादी किया है.
सोफिया ने अपनी शादी में गोल्डन कलर की गाउन पहनी हुई थी जिसे देखकर हर कोई देखता ही रह गया. वहीं दूसरी तरफ उनके ब्वॉयफ्रेंड Vlad ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहन रखी थी. बता दें कि कुछ दिन पहले अपने मंगेतर की आइडेंटिटी रिवील करते हुए अपनी सगाई की फोटो शेयर किया था.
Vlad कोई सेलेब्रिटी नहीं बल्कि रोमानिया में इंटीरियर डिजायनर का काम करते हैं. कुछ समय पहले सोफिया का प्री वेडिंग फोटोशूट भी वायरल हुआ था. जिसमें ये कपल सिर्फ अंडरगार्मेंट्स पहने हुए था. Vlad ने सगाई के बाद सोफिया के साथ लिप-लॉक करते हुए भी एक फोटो शेयर की थी.
A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on
बता दें कि पिछले साल सोफिया ने खुलासा किया था कि वो नन बन गई हैं. इसके चलते उन्होंने अपना सिलिकॉन ब्रेस्ट भी रिमूव करवा दिया था. सोफिया ने बताया था कि रिलेशनशिप में प्रताड़ित होने के बाद उन्होंने नन बनने का फैसला लिया था.
नन बनने के बाद सोफिया ने ये भी कहा था कि वो अब कभी ना शादी करेंगी और ना ही सेक्स. लेकिन कुछ समय बाद ही सोफिया ने अपना मन बदल लिया. अब सोफिया शादीशुदा जिंदगी बिताने जा रही हैं.सोफिया की मैरिज सेरेमनी लंदन में हुई. सोफिया की शादी की तस्वीरें भी शेयर किया.
बता दें कि सोफिया ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा भी किया कि वे इसी साल 24 अप्रैल को शादी कर लेंगी. उनके मुताबिक, उनकी वेडिंग सेरेमनी में हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चियन और तिब्बतन सहित सभी धर्मों के रिवाज देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं, सोफिया की मानें तो वे और Vlad पहले ही मुस्लिम धर्म के अनुसार शादी कर चुके हैं.
पहले कहा था- न शादी करेंगी न सेक्स
जब सोफिया से यह सवाल किया गया कि पिछले साल वे कहती थीं कि कभी शादी नहीं करेंगी, सेक्स से दूर रहेंगी और बच्चे भी पैदा नहीं करेंगी. फिर इस साल उनका दिल कैसे बदल गया. उन्होंने जवाब दिया, “मेरा दिल नहीं बदला है. उस वक्त वह मेरी सच्चाई थी और आज यह मेरी सच्चाई है.
दूसरे शब्दों में कुछ लोग तब शादी करते हैं, जब उन्हें कोई अच्छा लगने लगता है और कुछ लोग इसलिए तलाक लेते हैं कि उनका रिश्ता चल नहीं रहा होता है. इसका मतलब यह तो नहीं कि जब वे पहले प्यार में पड़े तो झूठ बोल रहे थे.