Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • B’Day Special: सिर्फ सिंगिंग में ही नहीं, इन कामों में भी अरिजीत सिंह हैं माहिर

B’Day Special: सिर्फ सिंगिंग में ही नहीं, इन कामों में भी अरिजीत सिंह हैं माहिर

बॉलीवुड में अपनी जादुई आवाज से सबको दिवाना बनाने वाले अरिजीत सिंह का आज जन्मदिन है. फिल्म 'आशिकी 2' में का तुम ही हो गाने ने उनको एक नई पहचान दी. क्या आपको पता है अरिजीत सिंगर होने के साथ-साथ और भी कई कामों में माहिर हैं.

Advertisement
  • April 25, 2017 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड में अपनी जादुई आवाज से सबको दिवाना बनाने वाले अरिजीत सिंह का आज जन्मदिन है. फिल्म ‘आशिकी 2’ में का तुम ही हो गाने ने उनको एक नई पहचान दी. अरिजीत सिंगर होने के साथ-साथ वे बैडमिंटन प्लेयर, राइटर, मूवी फ्रीक और डॉक्युमेंट्री मेकर भी हैं.
 
वैसे तो अरिजीत सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है लेकिन ऐसा बहुत कुछ है जो आप उनके बारे में नहीं जानते होंगे.आज अरिजीत के जन्मदिन के इस खास मौके पर आपको बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…
 
अरिजीत का जन्म पश्चिम बंगाल में जियागंज के मुर्शीदाबाद में हुआ था. उनके पिता पंजाबी और उनकी मां बंगाली हैं. उनके संगीत की शुरूआती ट्रेनिंग उनके घर से ही हुई. 
 
उनकी दादी गायन करतीं और उनकी आंटी भारतीय क्लासिकल संगीत में प्रशिक्षित हैं. उन्होंने संगीत अपनी मां से भी सीखा जो कि गायन के साथ साथ तबला वादन भी करती हैं. 
 
अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी की पुष्टि सोशल नेटवर्किंग साइट पर फोटो डालकर की थी. 
 
अरिजीत की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले वे एक रियलिटी शो में ही उनकी को-कंटेस्टेंट के साथ शादी कर चुके थे. उनकी पत्नी कोयल की भी यह दूसरी शादी थी और उनकी एक लड़की भी है.
 
तुम ही हो गाने के लिए 51वां फिल्मफेयर पुरस्कार में सबसे अच्छा पुरुष गायक चुना गया था. इसके अलावा उन्हें इस गाने के लिए 9 अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. इस गाने अरिजीत को रातों-रात स्टार बना दिया.
 
2005 में उन्होंने राजेंद्र प्रसाद हजारी के कहने पर रियलिटी शो फेम गुरूकुल का ऑडीशन दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि क्लासिकल संगीत की परंपरा खत्म हो रही है. उस मौके का इस्तेमाल करने के लिए पहले तो सिंह झिझक रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने इसमें हिस्सा लिया.
 
2014 में अरिजीत को अपने दो पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टरों साजिद-वाजिद और ए आर रहमान के साथ काम करने का मौका मिला.
 

Tags

Advertisement