Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video- चेहरा नहीं ढकने पर पति ने कहा- तलाक.. तलाक.. तलाक.. पत्नी का जवाब- योगी.. योगी..योगी

Video- चेहरा नहीं ढकने पर पति ने कहा- तलाक.. तलाक.. तलाक.. पत्नी का जवाब- योगी.. योगी..योगी

लखनऊ. पूरे देश में इस समय मुस्लिम महिलाओं को तलाक देने के मुद्दे पर बहस चल रही है.  केंद्र में मोदी सरकार साफ कह चुकी है कि वह इस मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के साथ है जो तलाक के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं. वहीं यूपी में जबसे योगी सरकार आई है तलाक की पीड़ित […]

Advertisement
  • April 24, 2017 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ. पूरे देश में इस समय मुस्लिम महिलाओं को तलाक देने के मुद्दे पर बहस चल रही है.  केंद्र में मोदी सरकार साफ कह चुकी है कि वह इस मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के साथ है जो तलाक के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं.
वहीं यूपी में जबसे योगी सरकार आई है तलाक की पीड़ित महिलाएं उनके जनता दरबार में न्याय की गुहार लगा रही हैं. सीएम योगी भी तीन बार तलाक के विरोध में हैं. 
योगी ने ऐलान किया है कि वह मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में तीन बार तलाक के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई करने नहीं चूकेंगे. वहीं जब से इस मुद्दे पर बहस छिड़ी है तलाक के अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं.

गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने भी तलाक पर तंज कसते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें शख्स घर में नमाज पढ़ रहा है और तभी उसकी पत्नी बाहर से घर आती है. उसने अपना मुंह नहीं ढका होता है जिससे उस शख्स को गुस्सा आता है.
वह अपनी पत्नी से पूछता है कि उसने मुंह क्यों नहीं ढका है तो वह महिला जवाब देती है कि इतनी गर्मी है कैसे मुंह ढक लूं..इस पर शख्स कहता है ‘जुबान लड़ाती है…तलाक..तलाक..तलाक…
इस पर महिला भी जवाब देती है .योगी..य़ोगी…योगी….यह सुनकर उसके पति के होश उड़ जाते हैं और तुरंत कहता है मजाक.मजाक.मजाक…..आपको बता दें यह वीडियो प्रैंक यानी तलाक पर एक व्यंग है.

Tags

Advertisement