Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: उम्र चाहे 20 हो या 40…’हसीना’ के रोल में हर तरह से परफेक्ट दिख रही हैं श्रद्धा कपूर

Photo: उम्र चाहे 20 हो या 40…’हसीना’ के रोल में हर तरह से परफेक्ट दिख रही हैं श्रद्धा कपूर

शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाने वाली 'हॉफ गर्लफ्रेंड' श्रद्धा कपूर इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं. इस बीत श्रद्धा कपूर का उनकी आने वाली फिल्म 'हसीना - द क्वीन ऑफ मुंबई' से नया लुक सामने आया है.

Advertisement
  • April 24, 2017 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई:  शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाने वाली ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ श्रद्धा कपूर इनदिनों काफी सुर्खियों में हैं. इस बार श्रद्धा कपूर का उनकी आने वाली फिल्म ‘हसीना – द क्वीन ऑफ मुंबई’ से नया लुक सामने आया है.
 
चेतन भगत की फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ में अर्जुन कपूर के साथ बबली किरदार निभाने वालीं श्रद्धा दाऊद की बहन हसीना के रोल में  पूरी दुनिया को अपनी मुठ्टी में रखने जैसा तेवर देती नजर आ रही हैं. 
 
फिल्म ‘हसीना’ का जो नया पोस्टर जारी किया गया है इसमें श्रद्धा कपूर के दो लुक दिखाए गए हैं. इस पोस्टर में जहां एक ओर श्रद्धा कपूर आम लड़की के लुक में तेवर दिखाती हुई नजर आ रही हैं वहीं दूसरी ओर श्रद्धा कपूर कपूर एक काले कपड़े में दबंग और पावरफुल औरत का लुक देती नजर आ रही हैं.
 
यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना परकार की जीवनी पर आधारित है. इस फिल्म से श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. खास बात यह है कि सिद्धांत इसमें डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं.
 

बता दें कि इससे पहले फिल्म ‘हसीना – द क्वीन ऑफ मुंबई’ के दो पोस्टर जारी किए जा चुके हैं. दूसरे पोस्टर में  जिसमें केवल श्रद्धा नजर आ रही थीं. इसके अलावा हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है. इस फिल्म को अपूर्वा लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘हसीना – द क्वीन ऑफ मुंबई’ 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी.

Tags

Advertisement