Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ अली खान बोले- विकास के लिए राष्ट्रवाद तो जरूरी है लेकिन हिंदुत्व नहीं

सैफ अली खान बोले- विकास के लिए राष्ट्रवाद तो जरूरी है लेकिन हिंदुत्व नहीं

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान वैसे तो बहुत ही कम मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस बार सैफ ने राष्ट्रवाद, हिन्दुत्ववाद, अजान जैसे कई मुद्दों पर बेबाक अंदाज में अपनी राय जाहिर की है.

Advertisement
  • April 23, 2017 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान वैसे तो बहुत ही कम मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं. लेकिन इस बार सैफ ने राष्ट्रवाद, हिन्दुत्ववाद, अजान जैसे कई मुद्दों पर बेबाक अंदाज में अपनी राय जाहिर की है.
 
दरअसल, अंग्रेजी वेबबाइट में इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार सैफ अली खान ने एक कार्यक्रम के दौरान इन मुद्दों पर बात की. इस दौरान सैफ ने राष्ट्रवाद को लेकर कहा कि राष्ट्रवाद गजब की चीज है और विकास के लिए जरूरी भी है लेकिन हिन्दुत्व को लेकर उनके विचार जुदा हैं.
 
सैफ ने आगे कहा कि भारत देश जो कि सेकुलर है, यहां अल्पसंख्यक रहते हैं,  लेकिन अगर यहां हिन्दुत्व को भी जरूरी कर दिया जाएगा तो इससे मुसलमानों को परेशानी हो सकती है. 
 
हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि हिन्दुत्व से उन्हें दिक्कत नहीं हो सकती है, क्योंकि उनकी दुनिया, उनका समाज अलग है, उनका क्लास अलग है, उन्हें सुरक्षा प्राप्त है. लेकिन कानून को सभी के लिए बराबर बना दिया जाना चाहिए. 
 
इस दौरान सैफ अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के अंदर मौजूद रहने वाले डर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम उस इंडस्ट्री में रहते हैं जो भय के आधार पर चलता है, लेकिन यही खौफ आपको आगे बढ़ने की प्ररेणा देता है, कुछ करते रहने को कहता है,

Tags

Advertisement