नई दिल्ली: अपने बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहे वाले के कमाल रशिद खान उर्फ केआरके ने एक बार चर्चा में हैं. दरअसल, इस बार केआरके सोनू निगम के समर्थन में उतरे हैं. जिस पर सोनू निगम ने उन्हें शुक्रिया कहा है.
केआरके ने रविवार को ट्वीट कर सोनू निगम के अजान वाले बयान का समर्थन किया है. केआरके ने ट्वीट कर कहा है कि अब कुछ सी ग्रेड के इडियड प्रड्यूसर्स भी सोनू निगम को बायकॉट की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं कोई फिल्म बनाता हूं तो उसमें सभी गाने सोनू निगम ही गाएंगे.
वहीं केआरके के इस ट्वीट पर सोनू निगम ने री-ट्वीट भी किया है. उन्होंने रि- ट्वीट करते हुए कहा है कि केआरके के सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा.
वहीं सोनू निगम ने आज अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो आज तड़के सुबह का है. वीडियो में चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे रहा है. स वीडियो में अजान की आवाज सुनाई दे रही है. इसके अलावा सोनू निगम ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है ‘गुडमॉर्निंग इंडिया’….
बता दें कि सोनू निगम के बयान के बाद कई लोग विरोध करते हुए यह कह रहे थे कि उनके घर के आस-पास मस्जिद है ही नहीं. क्या है पूरी मामला
सोनू निगम ने ट्वीट कर कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं और अजान की आवाज से मेरी सुबह जल्दी नींद खुल जाती है. भारत में ऐसी जबरदस्ती वाली धार्मिकता कब बंद होगी. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे आगे ये भी कहा कि जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. इसके बावजूद क्या वजह है कि एडिसन के आविष्कार के बाद भी ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है. उनके इस बयान के पर बवाल शुरू हो गया था.