Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जस्टिन बीबर ने मुंबई के इस ऑटो ड्राइवर के बेटे को दिया अपने शो का 75,000 का गोल्डन टिकट

जस्टिन बीबर ने मुंबई के इस ऑटो ड्राइवर के बेटे को दिया अपने शो का 75,000 का गोल्डन टिकट

अमेरिकी पॉप स्टार जस्टिन बीबर के दिवाने पूरे दुनिया में मौजूद हैं. साल 2016 में 'कोल्डप्ले' की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब जस्टिन बीबर का जलवा जल्द ही मुंबई में दिखने वाला है. जिसे लेकर उनके फैन्स की बेसब्री और बढ़ गई.

Advertisement
  • April 23, 2017 4:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अमेरिकी पॉप स्टार जस्टिन बीबर के दिवाने पूरे दुनिया में मौजूद हैं. साल 2016 में ‘कोल्डप्ले’ की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब जस्टिन बीबर का जलवा जल्द ही मुंबई में दिखने वाला है. जिसे लेकर उनके फैन्स की बेसब्री और बढ़ गई.
 
दरअसल, जस्टिन बीबर 10 मई को नवी मुंबई में अपना लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं. उनके इस कॉन्सर्ट की टिकट अभी से बिकनी शुरू हो गई है. लेकिन इस कॉन्सर्ट की टिकट इतनी महंगी है कि इसे खरीदना अच्छे से अच्छे इंसान के बस की बात नहीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि  मुंबई के एक ऑटोरिक्शा चालक के बेटे को जस्टिन बीबर के शो को देखने का गोल्डन टिकट मिला है.
 
जी हां इस ऑटोरिक्शा चालक के बेटे की किस्मत अचानक इतनी चमक गई कि उसने जस्टिस बीबर के शो का ये गोल्डन टिकट जीता है. दरअसल,  मुंबई के ऑटो चालक का बेटा जस्टिन बीबर का बहुत बड़ा फैन है लेकिन शो के टिकट उसके पास शो की टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे.
 
इसके बाद इस ऑटो चालक और उसके बेटे ने सोशल मिडिया पर जस्टिन बीबर के हर फैन पेज पर मैसेज और कमेंट किए. ऑटो चालक के बेटे की इसी चाहत को देखकर शो के आर्गनाजर्स ने ऑटो चालक के बेटे को शो का एक गोल्ड क्लास टिकट दिया. बता दें कि जस्टिन बीबर के शो की इस टिकट की कीमत 75000 रुपए है.

Tags

Advertisement