इसी के साथ अर्पिता ने अहिल और सलमान की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं, बता दें की वह अक्सर दोनों की तस्वीरें शेयर करती हुई नजर आती हैं. अर्पिता ने जिस वीडियो को हाल ही में शेयर किया है जिसमें अहिल मस्ती से अपने पैरों से प्यानो बजाते हुए नजर आ रहा है.
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on
गौरतलब है की इन दिनों सलमान खान दंबग टूर को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं, उन्होंने हाल ही में हॉन्ग कॉन्ग और ऑकलैंड में कॉन्सर्ट किया. इस टूर में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, प्रभु देवा, बिपाशा बासु, मनीष पॉल भी हैं.
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on
दबंग खान ने इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग को ऑस्ट्रिया में पूरा कर लिया है. बता दें की इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी.