Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘सुपर सिंह’ के अवतार में दिखे दिलजीत दोसांझ, फिल्म का पहला पोस्टर जारी

‘सुपर सिंह’ के अवतार में दिखे दिलजीत दोसांझ, फिल्म का पहला पोस्टर जारी

अपनी गायिकी से सबका दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ अब अपनी एक्टिंग में अपना हाथ आजमा रहे हैं. अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी के बाद दिलजीत अब बहुत ही जल्द अपनी अगली फिल्म 'सुपर सिंह' में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
  • April 22, 2017 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अपनी गायिकी से सबका दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ अब अपनी एक्टिंग में अपना हाथ आजमा रहे हैं. अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी के बाद दिलजीत अब बहुत ही जल्द अपनी अगली फिल्म  ‘सुपर सिंह’ में नजर आने वाले हैं. 
 
इस बीच आज फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. दिलजीत ने फिल्म के इस पोस्टर को अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है. फिल्म के इस पोस्टर में दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि एक तम मैं सिंह उतोन सुपर #SuperSingh 
 
फिल्म के इस पोस्टर में फिल्म में दिलजीत का पहला लुक सामने आया है. पंजाबी फिल्म ‘सुपर सिंह’ के इस पोस्टर में सुपर हीरो के लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सुपरहीरो के ड्रेस के साथ सिर पर पगड़ी पहन रखी है. इस सुपर हीरों के लुक में दिलजीत काफी जंच रहे हैं. 
 
दिलजीत की यह फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सोनम बाजवा भी लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स एंड ब्रैट फिल्म्स प्रोडक्शन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
 

Tags

Advertisement