Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान गले में जूते टांगे आखिर किसे कर रहे हैं सैल्यूट, ‘ट्यूबलाइट’ का दूसरा पोस्टर रिलीज

सलमान खान गले में जूते टांगे आखिर किसे कर रहे हैं सैल्यूट, ‘ट्यूबलाइट’ का दूसरा पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. फिल्म ट्यूबलाइट को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ाता ही जा रहा है. वहीं लोगों के इसी बेसब्री को कायम रखते हुए ट्यूबलाइट का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है.

Advertisement
  • April 20, 2017 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. फिल्म ट्यूबलाइट को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ाता ही जा रहा है. वहीं लोगों के इसी बेसब्री को कायम रखते हुए ट्यूबलाइट का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है. ट्यूबलाइट के इस पोस्टर में सलमान खान बड़े ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म का यह पोस्टर लोगों की बेसब्री को और भी बढ़ा रहा है. दरअसल, इस पोस्टर में सलमान खान अपने गले में जूते लटकाए हुए सलाम करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस पोस्टर पर लिखा है कि क्या तुम्हे यकीन है? इसके अलावा सलमान खान ने इसे अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है कि ट्यूबलाइट टीम की तरफ से आप सभी के जीवन में शांति, इज्जत, प्यार और रोशनी बनी रहे. इससे पहले बुधवार को भी फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था. यह पोस्टर सलमान की पिछले साल आई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के पोस्टर से काफी मैच कर रहा है. सलमान इस पोस्टर में कोट और टोपी पहने हुए हैं. पोस्टर में लिखा है क्या तुम्हे यकीन है ? और नीचे फिल्म का ईद पर रिलीज होने का वक्त भी दिया गया है. 
 
इसके अलावा कल फिल्म का पहला टीजर भी रिलीज हो चुका है.ट्यूबलाइट’ फिल्म का यह टीजर महज 14 सेकंड का है. इस टीजर में कुछ बच्चों की आवाज सुनाई दे रही है. जो कि जलती-बुझती रोशनी के साथ टीजर में “जल जा, जल जा” बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस टीजर को सलमान खान फिल्म नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. बता दें कि सलमान खान कि ये मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून को रिलीज हो रही है. कबीर के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म होगी. सबसे पहले दोनों ने बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर में साथ काम किया था. दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट चीनी एक्ट्रेस ज़ू ज़ू नजर आएंगी. 

Tags

Advertisement