Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अजान वाले बयान पर मुस्लिम युवती ने सोनू निगम से पूछे ये 3 तीखे सवाल

अजान वाले बयान पर मुस्लिम युवती ने सोनू निगम से पूछे ये 3 तीखे सवाल

अजान के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर दिए बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के बयान पर एक मुस्लिम लड़की ने उनसे तीखे सवाल किए हैं. उसने कहा कि मुस्लिम होने के नाते मैं कहना चाहूंगी कि अजान से किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. यास्मीन एक सोशल वर्कर हैं.

Advertisement
  • April 19, 2017 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अजान के समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर दिए बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के बयान पर एक मुस्लिम लड़की ने उनसे तीखे सवाल किए हैं. उसने कहा कि मुस्लिम होने के नाते मैं कहना चाहूंगी कि अजान से किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. यास्मीन एक सोशल वर्कर हैं. सोनू से पूछे गए उनके सवाल का वीडियो 25 लाख बार देखा जा चुका है और 1 लाख 10 हजार बार से ज्यादा शेयर किया जा चुका है. 
 
यास्मीन के सवाल 
1. यास्मीन अरोड़ा मुंशी नाम की इस लड़की ने सोनू से पूछा कि आप उस वक्त ट्वीट क्यों नहीं करते जब देश में गोरक्षा के नाम पर किसी बेगुनाह को मौत के घाट उतार दिया जाता है. 
2. यास्मीन ने सोनू से पूछा कि आपकी उम्र 50 साल के लगभग हो गई है. इससे पहले अजान से दिक्कत नहीं थी…बीजेपी की सरकार बनने के बाद आपको इससे दिक्कत होने लगी.
3. यास्मीन ने कहा कि जब दलितों पर अत्याचार होता है तो आप ट्वीट नहीं करते. अलवर में जब पहलू खान को मार दिया गया तो आपने उस वक्त ट्वीट क्यों नहीं किया? गोरक्षा के नाम पर जो हो रहा है उसे गुंडागर्दी कहते हैं. अगर आपको आवाज उठानी है तो किसी के हक के लिए उठाओ किसी को खुश करने के लिए नहीं.

 
घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
हरियाणा के पानीपत जिला कोर्ट में एक वकील ने अर्जी देकर सोनू निगम पर केस करने की मांग की है. कोर्ट ने अर्जी मंजूर की है जिस पर अगले महीने सुनवाई होगी. वहीं मस्जिद में अजान को लेकर ट्वीट पर  विवाद बढ़ता देख मुंबई पुलिस ने गायक सोनू निगम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है.
 
 
सोनू निगम ने मौलवी द्वारा जारी किए गए फतवे के बाद खुद ही अपने बाल कटवा लिए हैं. उन्होंने आलिम हकीम नाम के शख्स के अपना सिर मुंडवाया है. आलिम हकीम सेलेब्रिटी हेयरस्‍टाइलिस्‍ट हैं. इससे पहले सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम विरोधी नहीं हैं बल्कि उनके लिए सभी धर्म समान हैं.
 
 
क्या लिखा था सोनू निगम ने ?
सोनू निगम के ट्वीट ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. सोनू निगम ने एक के बाद एक ट्ववीट कर इस्लाम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि  मैं मुस्लिम नहीं हूं और अजान की आवाज से मेरी सुबह जल्दी नींद खुल जाती है. भारत में ऐसी जबरदस्ती वाली धार्मिकता कब बंद होगी. उन्होंने आगे ये भी कहा कि जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. इसके बावजूद क्या वजह है कि एडिसन के आविष्कार के बाद भी ये शोर क्यों सुनना पड़ रहा है.
 
 
सोनू निगम ने ये भी कहा कि मैं किसी मंदिर या गुरुद्वारे पर विश्वास नहीं करता कि बिजली के इस्तेमाल से लोगों को सुबह जगा देते हैं जो उस धर्म को फॉलो नहीं करते. तो क्यों..? ईमानदार? सच?  इसके बाद निगम ने कहा कि गुंडागर्दी है बस. सोनू के इन ट्वीट्स के बाद से सोशल मीडिया पर नई बहस शुरु हो गई है. ट्वीटर पर सोनू निमग ट्रेंड भी करने लगे हैं.

Tags

Advertisement