Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में इस वजह से परिणीति ने गाया गाना, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

‘मेरी प्यारी बिंदु’ में इस वजह से परिणीति ने गाया गाना, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी प्यार बिंदु' में पहली बार गाना गाया है. लेकिन इस गाने के पीछे कई राज छिपे हैं जिसे परीणीति ने एक इवेंट के दौरान उजागर किया है.

Advertisement
  • April 19, 2017 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी प्यार बिंदु’ में पहली बार गाना गाया है. लेकिन इस गाने के पीछे कई राज छिपे हैं जिसे परीणीति ने एक इवेंट के दौरान उजागर किया है.
 
 
परिणीति ने कहा कि इस गाना गाने के लिए ‘मेरी गुरू और मेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने मुझे मैसेज कर काफी हौसला बढ़ाया .अगर दूसरे शब्दों में कहे तो प्रियंका मेरी संगीत मास्टर है. मैं उनको देखकर काफी कुछ सिखती हूं’.
 
‘परी’ आगे कहती हैं कि प्रियंका 16 साल के उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी करने अमेरिका आईं थी और कुछ ही दिनों में वह काफी कुल अंदाज में इंग्लिश सॉन्ग गाती थी. वहीं दूसरी तरफ अमेरिकन अंदाज में बातें करती थी. बचपन में मुझे प्रियंका दीदी को गाना गाते देखकर ही मुझे गाना गाने की हिम्मत मिलती थी. 
 
बता दें कि ‘यशराज फिल्म्स’ की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में परिणीति चोपड़ा एक साल बाद वापसी कर रही हैं. इस बार वह सिर्फ एक्टिंग करती ही नजर नहीं आएंगी बल्कि वह फिल्म में गाना भी गाएंगी. 
 
परिणीति आगे कहती हैं कि मैं पहली बार बतौर सिंगर किसी फिल्म में गाना गाया है और इसका पूरा श्रेय मेरे पिता को जाता है. क्योंकि उन्हें गाने का बहुत शौक है साथ ही ये गाना मैं अपने पापा को डेडीकेट करती हूं.
 
बता दें कि इल फिल्म को मनीष शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को अक्षय रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में आयुष्यमान खुराना उनके हीरो होंगे. फिल्म का नाम है ‘मेरी प्यारी बिंदु’. 
 

Tags

Advertisement