मुंबई: ऑनलाइन एंटरटेनमेंट चैनल द वायरल फीवर के सीईओ अरुणाभ कुमार को छेड़छाड़ के आरोप में मुंबई के डिंडोशी कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है.
डिंडोशी के सेशन कोर्ट ने इस दौरान कहा कि इस मामले की जांच में पुलिस का सहयोग करे और जब पुलिस को जरूरत हो तो पुलिस स्टेशन में आए.
कुछ दिन पहले उन्होंने कोर्ट में बेल के लिए याचिका दाखिल दी थी. इससे पहले अरुणाभ कुमार पर लगे छेड़छाड़ के आरोप में उन्हें मुंबई के एक सेशन कोर्ट की तरफ से 17 अप्रैल तक गिरफ्तारी पर अंतरिम राहत मिली थी.
बता दें कि 29 मार्च को टीवीएफ की पूर्व महिला कर्मी ने छेड़छाड़ के आरोप में अरुणाभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़िता ने अरुणाभ के खिलाफ महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवेलप्मेंट कॉर्पोरेशन (एमआईडसी) पुलिस स्टेशन में आईपीसी के 354A और 509 धारा के तहत एफआईआर की शिकायत दर्ज कराई गई थी.
उसके बाद 30 मार्च को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में भी उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई थी.इसके बाद ऐसी दर्जनों लड़कियां सामने आईं, जो कभी न कभी अरुणभ के शोषण और बुरे व्यवहार का शिकार हुई थीं.