मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रविना टंडन काफी सालों बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘मातृ’ से वापसी कर रही हैं. यह फिल्म निर्भया गैंगरेप कांड से प्रभावित है. हाल ही में फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने आपत्ति जताई थी और खबरें आ रही थी कि फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया गया है.
हालांकि अब खबरे आ रही हैं कि केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव ने खुद इस बात का खंडन किया है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इग्जामिनेशन कमिटी इस फिल्म की समीक्षा कर रही है एक या दो दिन में यह तय हो जाएगा कि इसे रिलीज किया जा सकता है या नहीं लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज पर कोई रोक नहीं है.
ऐसी खबरें आईं थीं कि बोर्ड ने फिल्म में कुछ रेप सीन्स को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी और इसलिए इसे बैन कर दिया गया है. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं.
आपको बता दें कि रवीना टंडन की आने वाली फिल्म को लेकर पहले भी विवाद सामने आया था उसके खत्म होने के बाद ही रवीना टंडन ने ‘मातृ’ की रिलीज डेट जारी कर दी थी. उनकी यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
रवीना टंडन ने फिल्म की रिलीज डेट जारी करते हुए कहा था कि फिल्म की रिलीज को लेकर जो विवाद था उसे सुलझा लिया गया है और हमें कोर्ट से NOC यानि नॉन ऑब्जेक्शनल सर्टिफिकेट मिल गया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म को लेकर जो भी बात फैली हैं वो सभी गलत हैं.उनकी फिल्म ‘मातृ’ फिल्म के प्रोड्यूसर अंजुम रिजवी की वजह से मुश्किल में फंस गई थी.
बता दें कि अश्तर सैयद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मातृ’ एक थ्रिलर है. मातृ एक मां की दर्दनाक कहानी है जो अपनी बेटी को खो चुकी है. उसके बाद रवीना अपनी बेटी के रेप का बदला लेती है.