Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक मां के दर्द को बयां करती रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ’ का ये गाना

एक मां के दर्द को बयां करती रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ’ का ये गाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी आने वाली फिल्म 'मातृ' को लेकर सुर्खियों में है. आज इस फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है .यह गाना एक मां-बेटी के प्यार को बयां करती है कि कैसे एक मां बचपन से अपनी बेटी की दोस्त होती है और कैसे वह अपनी बेटी के हर चीजों का ख्याल रखती है.

Advertisement
  • April 16, 2017 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी आने वाली फिल्म ‘मातृ’ को लेकर सुर्खियों में है. आज इस फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है .यह गाना एक मां-बेटी के प्यार को बयां करती है कि कैसे एक मां बचपन से अपनी बेटी की दोस्त होती है और कैसे वह अपनी बेटी के हर चीजों का ख्याल रखती है.
 
रवीना टंडन एक बार फिर फिल्मों में वापसी को तैयार हैं. बताया जा रहा है कि इस बार रवीना एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अश्तर सैयद ने किया है, जबकि अंजुम रिजवी और मनोज अधिकारी ने प्रोड्यूस किया है. लेकिन इस फिल्म की मुसिबत कम होने का नाम नहीं ले रही कहा जा रहा है कि इस फिल्म के कुछ सीन पर बैन लगाया गया है.
 
फिल्म का नया गीत लॉन्च कर दिया गया है. कविवा सेठ की आवाज में तैयार हुए इस गीत के बोल हैं ‘ऐसी होती है मां’. आपको बता दें कि इस फिल्म में रवीना एक कामकाजी महिला का किरदार निभा रहीं है, जो अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन के संघर्षों को लेकर केंद्रीत है.
 
रवीना ने भी फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर किया. इसके साथ लिखा, ‘ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं इसे लेकर बहुत ही उत्साहित हूं.’ रवीना टंडन ने कहा, ‘फिल्म की कहानी मां के इर्द-गिर्द घूमती है और ये बताएगी कि कैसे होता है एक मां का सफर अपनी बेटी के लिए’.
 
फिल्म अप्रैल महीने 21 तारीख को रिलीज हो रही है. लंबे समय के बाद रवीना टंडन बड़े परदे पर नजर आएंगी. इसके अलावा रवीना इन दिनों टीवी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. साथ में अरशद वारसी और बोमन ईरानी भी दिख रहे हैं. फिलहाल आप देखिए फिल्म का इमोशनल सॉन्ग.

Tags

Advertisement