VIDEO: सोफिया हयात के साथ मक्का में हुई छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर बयां किया अपना दर्द
VIDEO: सोफिया हयात के साथ मक्का में हुई छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर बयां किया अपना दर्द
बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट सोफिया हयात एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल मॉडल से नन बन चुकीं सोफिया हयात से मक्का में यौन हिंसा का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी खुद सोफिया ने एक वीडियो शेयर कर दी है.
April 16, 2017 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट सोफिया हयात एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल मॉडल से नन बन चुकीं सोफिया हयात से मक्का में यौन हिंसा का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी खुद सोफिया ने एक वीडियो शेयर कर दी है.
सोफिया हयात ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में सोफिया आरोप लगा रही हैं कि मक्का में उनके साथ यौन शोषण हुआ है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोफिया ने लिखा है कि इस्लाम महिलाओं का सम्मान करता है. एक पुरुष को उस महिला को छूना या छेड़ना नहीं चाहिए जो उसकी पत्नी नहीं है. इसीलिए मैं इस्लाम से प्यार करती हूं.
उन्होंने आगे लिखा है कि यह नियम मक्का में लागू नहीं होते. पुरुष वहां जाने के बाद यह सारे नियम भूल जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज जब मैं काले पत्थर को छूने का प्रयास कर रही थी तो मुझे ऐसा लगा कि पीछे से कोई व्यक्ति मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है. एक शख्स पीछे से अपने मुझे दबा रहा था… महिलाओं की लाइन का वहां दिख ही नहीं रही थी क्योंकि पुरुष उन्हें रास्ते से हटाने के लिए शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल कर रहे थे.
सोफिया ने आगे यह भी लिखा है कि मैं पवित्र पत्थर से एक मीटर दूर थी, तब मुझे ऐसे धक्का दिया गया. इस दौरान मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी. मैं बहुत डर गई. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरा हिजाब मेरे गले में फंस गया. लोगों के धक्के से मेरा दम घुटने लगा तब जाकर मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया.