मुंबई: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को एक बार फिर से जेल की हवा खानी पड़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोड्यूसर शकील नूरानी मामले में ‘संजू बाबा’ के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी कर सकती है.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक संजय को तय तारीख में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचना था लेकिन वह सुनवाई के दिन वहां मौजूद नहीं थे. इसकी वजह से कोर्य ने वॉरंट जारी किया है. शकील नूरानी और संजय दत्त का विवाद सालों पुराना है. संजय ने 2002 में नूरानी की फिल्म ‘जान की बाजी’ के लिए 50 लाख रुपये का एडवांस लिया था.
उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए नूरानी को 30 दिन का समय भी दिया था लेकिन दो ही दिन में शूटिंग छोड़ दी थी. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ऐसा होने पर संजय को एडवांस के साथ-साथ 1 करोड़ की अतिरिक्त रकम नूरानी को लौटानी थी, लेकिन संजय ने ऐसा नहीं किया था.
इसके बाद नूरानी ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. नूरानी ने संजय पर धमकाने का आरोप भी लगाया था. नूरानी ने कहा था कि दत्त के इशारे पर उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही हैं. हालांकि इस मामले में संजय को जमानत मिल गई थी.
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…