हिंसा और विभाजन की कहानी दोहराता है मंटोस्तान का रोंगटे खड़े कर देने वाला यह ट्रेलर

राहत काजमी के निर्देशन में बनी फिल्म मंटोस्तान का ट्रेलर भारत में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर वाकई जबरदस्त है. मंटो की चार विवादित कहानियों पर बनी 'मंटोस्तान' फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित की जा चुकी है.

Advertisement
हिंसा और विभाजन की कहानी दोहराता है मंटोस्तान का रोंगटे खड़े कर देने वाला यह ट्रेलर

Admin

  • April 15, 2017 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: राहत काजमी के निर्देशन में बनी फिल्म मंटोस्तान का ट्रेलर भारत में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर वाकई जबरदस्त है. मंटो की चार विवादित कहानियों पर बनी ‘मंटोस्तान’ फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित की जा चुकी है.
 
फिल्म का ट्रेलर बहुत इमोशनल है. तीन मिनट का यह ट्रेलर की शुरुआत पंडित जवाहर लाल नेहरू के फ्रीडम स्पीच से होती है. देश में होने वाले हिंसा को दिखाया गया है. फिल्म में कुछ सीन्स तो रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. जबरदस्त डायलॉग्स से ट्रेलर में वाकई जान लग रही है. शनिवार को ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगा. 
 
मंटोस्तान फिल्म इंडिया-पाकिस्तान पार्टिशन पार्टिशन और मंटो की चार सबसे लोकप्रिय और विवादित कहानियों ठंडा गोश्त, खोल दो, आखिरी सैलूट और असाइनमेंट को लेकर बनाई गई है. आपको बता दें कि काजमी इसके पहले आइडेंडीटी कार्ड और देख भाई देख: डॉटर बिहाइंट डार्कनेस बना चुके हैं.
 
एक इंटरव्यू के दौरान राहत काजमी ने बताया कि इस फिल्म का मंटो की बेटियों ने पूरी तरह से सहयोग किया. राहत ने यह भी बताया कि दरअसल एक कहानी असाइनमेंट उन्हें नहीं मिल रही थी. वे यह सारी फिल्म उर्दू में तलाश रहे थे. उस समय मंटो की बड़ी बेटी नुसरत ने ही उन्हें बताया कि उस कहानी का नाम गुरुमुख सिंह की वसीहत था. इस नाम से मिल जाएगी. 
 
फिल्म इंडिया में 5 मई को रिलीज हो रही है. फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल के अलावा कई फिल्म फेस्ट में सम्मानित किया जा चुका है. फिल्म में सोनल सहगल, सोएब निकाश शाह, रघुबीर यादव, विरेंद्र सक्सेना, रैना बसनेत, सखी भात, तारीक खान और राहत काजमी लीड रोल में हैं. 

Tags

Advertisement