Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के ये ‘खान’ लॉन्च करेंगे आशा पारेख की बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’

सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के ये ‘खान’ लॉन्च करेंगे आशा पारेख की बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’

बीते रोज की एवरग्रीन एक्ट्रेस आशा पारेख इन दिनों अपनी बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' को लेकर काफी सुर्खियों में है. हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई में आशा पारेख की बायोग्राफी लॉन्च की है. लेकिन अब उनकी ये बायोग्राफी दिल्ली में भी लॉन्च होने जा रही है. इस बार इसे सलमान नहीं बल्कि बॉलीवुड के दूसरे खान लॉन्च करेंगे.

Advertisement
  • April 13, 2017 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बीते रोज की एवरग्रीन एक्ट्रेस आशा पारेख इन दिनों अपनी बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’ को लेकर काफी सुर्खियों में है. हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई में आशा पारेख की बायोग्राफी लॉन्च की है. लेकिन अब उनकी ये बायोग्राफी दिल्ली में भी लॉन्च होने जा रही है. इस बार इसे सलमान नहीं बल्कि बॉलीवुड के दूसरे खान लॉन्च करेंगे.
 
जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दूसरे खान यानि आमिर खान की. अंग्रेजी वेबसाइट PINKVILLA में छपी रिपोर्ट के अनुसार आशा पारेख की बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’ अब दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है. इसके अलावा सलमान खान के बाद अब आमिर खान आशा पारेख की इस बायोग्राफी को 30 अप्रैल को दिल्ली में लॉन्च करेंगे. 
 
Image result for aamir khan
 
सोमवार को लॉन्च हुई आशा पारेश की इस किताब ने बहुत से लोगों की ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसे लॉन्च करने का सौभाग्य सलमान खान को मिला था. आशा पारेख की ऑटोबायोग्राफी लॉन्चिंग के दौरान गुजरे जमाने के कई सुपरस्टार कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ था. इस लॉन्चिंग समारोह में सलीम खान, धर्मेद्र, जितेंद्र, वाहिदा रहमान, जैकी श्रॉफ, हेलेन, अर्पिता खान और इमरान खान जैसे कई मशहूर सितारे मौजूद थे.
 
फिलहाल इस किताब का कुछ हिस्सा वेब पर उपलब्ध है. इसमें सलमान खान द्वारा लिखी गई पृष्ठभूमि और डिप्रेशन से उनकी लड़ाई सहित दूसरी कई चीजें शामिल हैं.

Tags

Advertisement