फिल्म बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था लेकिन इस फिल्म के अंत में इसने लोगों के जहन में एक सवाल छोड़ दिया की आखिर कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसी सवाल का जवाब जानने के लिए लोग इस फिल्म के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है.
#BaahubaliinIMAX pic.twitter.com/CHI7MjISgx
— Baahubali (@BaahubaliMovie) April 12, 2017