Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभय देओल ने ‘रंगभेद’ को लेकर इन बड़े बॉलिवुड स्टार्स पर साधा निशाना

अभय देओल ने ‘रंगभेद’ को लेकर इन बड़े बॉलिवुड स्टार्स पर साधा निशाना

बॉलीवुड स्टार अभय देओल दिल से कितने बेबाक है इसका अंदाजा हम उनके फिल्मों के कलेक्शन देखकर लगा सकते हैं. अभय देओल हमेशा से ऐसा फिल्म करते हैं जो बॉलीवुड के 100 करोड़ के क्लब से अलग और समाज को मैसेज देने वाली हो. हाल ही में अभय देओल ने फेसबुक के माध्यम से एक मुहिम छेड़ दी है.

Advertisement
  • April 12, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार अभय देओल दिल से कितने बेबाक है इसका अंदाजा हम उनके फिल्मों के कलेक्शन देखकर लगा सकते हैं. अभय देओल हमेशा से ऐसा फिल्म करते हैं जो बॉलीवुड के 100 करोड़ के क्लब से अलग और समाज को मैसेज देने वाली हो. हाल ही में अभय देओल ने फेसबुक के माध्यम से एक मुहिम छेड़ दी है.
 
ये किसी और के लिए नहीं बल्कि बॉलीवुड के दूसरे स्टारों के खिलाफ फेसबुक पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए है. बॉलीवुड स्टार अभय देओल ने रंगभेद को लेकर किए अपने तीखे पोस्ट में कई बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा है.
 
 
अभय देओल ने इस फेहरिस्त में बॉलीवुड के किंग खान को भी नहीं छोड़ा. शाहरुख के बारे में फेसबुक पर लिखने के बाद अभय ने कहा कि किसी भी बड़े कलाकार के बारे में कुछ कहने के लिए बेहद साहस की जरुरत है. दिख रहा है कि अभय के अंदर वो साहस आ गया है.
 
 
अपने विचारों को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने फेयरनेस विज्ञापनों में अभिनय करने वाले शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, विद्या बालन और जॉन अब्राहम को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने केवल उन्हीं विज्ञापनों को चुना जिसमें यह बताया गया है कि काला रंग खूबसूरत नहीं होता है.
 
 
उन्होंने ऐसे विज्ञापनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आपको यह नहीं बताएगा कि ये सब विज्ञापन बिल्कुल झूठे और रंगभेद को बढ़वा देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमें इस बात को बिल्कुल बढ़ावा नहीं देना चाहिए कि कोई एक रंग किसी दूसरे रंग से बेहतर होता है.
 
ये भावना हमारे मन में इतनी गहराई तक समाई हुई है कि सफेद बेहतर रंग होता है. अभय देओल ने कहा और तो और हम लोग किसी का रंग बताने के लिए ‘डस्क’ शब्द का इस्तेमाल करते है. उन्होंने कहा इस विज्ञापन में जॉन अब्राहम ने कार्ड शेड पकड़ा हुआ है जिसमें वो बता रहे है कि वो काले से गोरा कैसे हो रहे है.  

Tags

Advertisement