मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. गाने का टाइटल है ‘बारिश’. माधव और रिया पर फिल्माया गया यह गाना बेहद रोमांटिक है जिसे देख आपको भी गाने से प्यार हो जाएगा.
इस गाने को शेयर करते हुए लेखक और फिल्म के प्रोड्यूसर चेतन भगत ने लिखा कि जब कॉलेज की शुरुआत होती है तो अक्सर बारिश हुआ करती है. फिल्म का गाना बारिश शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है.
वहीं गाने की बात करें तो गाने की शुरुआत में अर्जुन कपूर श्रद्धा कपूर पर पूरी तरह फिदा नजर आ रहे हैं और उनके प्यार की शुरुआत यहीं से शुरू होती है. गाने को अपनी खूबसूरत आवाज में शाशा तिरुपति और एश किंग ने गाया है. गाने के बोल इतने सुंदर और रोमांटिक हैं कि आपको भी प्यार हो जाएगा.
आपको बता दें कि मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म चेतन भगत की किताब हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी पर आधारित है. श्रद्धा पहली बार चेतन भगत की किताब पर बन रही फिल्म में पहली बार काम कर रही हैं.
वहीं अर्जुन कपूर के लिए 2 स्टेट्स के बाद यह पहला मौका है. इससे पहले चेतन भगत की दो और नॉवेल पर फिल्म बन चुकी है. फिल्म 19 मई को रिलीज होगी. बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2017 की चर्चित फिल्मों से एक है.
इसके अलावा श्रद्धा कपूर दाऊद की बहन हसीना पार्कर के जीवन पर आधारित फिल्म में नजर आने वाली हैं. श्रद्धा इस फिल्म में चार अलग-अलग लुक में नजर आएंगी. यह पहला मौका श्रद्धा किसी बायोपिक में नजर आएंगी.