Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ananya Pandey Kartik Aaryan Rumours: कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे के साथ अपने नाम की जुड़ी खबर पर किया खुलासा

Ananya Pandey Kartik Aaryan Rumours: कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे के साथ अपने नाम की जुड़ी खबर पर किया खुलासा

Ananya Pandey Kartik Aaryan Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन ने एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के साथ जुड़ रहे अपने नाम की खबर पर अब सच बता दिया है. बता दें कि अनन्या पांडे को कुछ दिन पहले मुंबई के रेस्टोरेंट में कार्तिक आर्यन के साथ स्पॉट किया गया था.

Advertisement
कार्तिक आर्यन और अन्नया पांडे फोटो क्रेडिट ( इंस्टाग्राम)
  • December 19, 2018 2:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनू के टीटू की स्वीटी के हीरो कार्तिक आर्यन ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अनन्या पांडे के साथ अपने नाम की जुड़ने की खबर पर खुलासा कर दिया है. कार्तिक आर्यन ने एजेंडा आजतक 2018 में इस बात पर चुप्पी तोडते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हैं हम लोग डिनर करने लंच करने भी जाते हैं तो लोग बोलने लगते हैं कि डेट कर रहे हैं. ऐसा नहीं है हम लोग बस दोस्त हैं और दोस्त की तरह ही लंच और डिनर पर जाते हैं.

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन और एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को हाल ही में मुंबई के रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था. इस दौरान अनन्या पांडे ब्लैक ड्रेस में तो कार्तिक आर्यन भी ब्लैक जैकेट पहने नजर आए थे. तभी से कुछ इस तरह की खबरें सामने आईं कि दोनों स्टार्स के बीच में कुछ चल रहा है. हालांकि अब कार्तिक आर्यन ने इस बात पर बोलते हुए सभी अफवाहों को झूठा साबित कर दिया है. एजेंडा आजतक 2018 में कार्तिक आयर्न ने अपनी जिंदगी से जुडे कई राज खोले. कार्तिक ने बताया कि उनके घर वाले चाहते थे कि वह एक डॉक्टर और इंजीनियर बनें लेकिन वह घर वालों से झूठ बोलकर मुंबई आ गए.

इस समय कार्तिक आर्यन की गिनती बॉलीवुड में अच्छे कलाकारों में की जाती है, उन्होंने बॉलीवुड में साल 2011 में फिल्म प्यार का पंचनाना से डेब्यू किया था. इसके बाद उनहोंने आकाशवाणी, कांची, प्यार का पंचनामा 2, गेस्ट इन लंदन और सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. वहीं उनकी अगली फिल्म लुका छुप्पी है जिसमें वह कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

Ananya Pandey Kartik Aaryan Video: कार्तिक आर्यन संग घूमती दिखीं अनन्या पांडे तो फैंस के दिमाग की बजने लगी घंटी

कृति सेनन से लुका छुपी कार्तिक आर्यन पहुंचे मंदिर, बाबा की शरण में इस तरह से आए नजर

https://www.instagram.com/p/BmVO0WnH6Qk/

https://www.instagram.com/p/Bj9CMhinetQ/

https://www.instagram.com/p/BqRS9KjF849/

https://www.instagram.com/p/BqhFxWNl9gX/

https://www.instagram.com/p/BrhNjKNhjn4/

 

Tags

Advertisement