नई दिल्ली: आज मंगलवार है और खास बात यह है कि आज हनुमान जयंती भी है. हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर एनिमेशन फिल्म ‘हनुमान दा दमदार’ का पोस्टर रिलीज किया जाएगा.
एक हिंदी वेबसाइट के अनुसार आज ‘हनुमान दा दमदार’ का पोस्टर रिलीज किया जाएगा. खास बात यह है कि इस एनिमेशन फिल्म ‘हनुमान दा दमदार’ में हनुमान और कोई नहीं बल्कि खुद बजरंगी भाईजान हैं. यानि इस फिल्म में हनुमान के लिए आवाज सलमान खान ने दी है.
‘हनुमान दा दमदार’ को रुचि नारायण ने लिखा है. रूचि इससे पहले ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ की कहनी भी लिख चुकी हैं. एनिमेशन फिल्म ‘हनुमान दा दमदार’ में भगवान हनुमान की कहानी दिखाई जा रही है.
इस फिल्म में हनुमान के अलावा भगवान राम भी होंगे. फिल्म की कहानी में शुरूआत में यह दिखाया जाएगा की हनुमान भगवान राम से कैसे और कब मिलें. इसके अलावा पूरी कहानी इन्हीं पर आधारित है.
फिल्म को सलमान खान की आवाज हनुमान के करेक्टर को और भी दमदार बनाएगी. जो कि लोगों को खासतौर पर बच्चों को यह फिल्म देखने के लिए उत्सुकता और भी बढ़ा रही है. ‘हनुमान दा दमदार’ 19 मई को रिलीज होनी है.
वहीं सलमान खान की बात करें तो सलमान इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म में सलमान कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे.