मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को किसी भी रोल में ढाल दो वो उसको जीवंत बना देते हैं और यह सिर्फ कहने की नहीं है बल्कि इसका नमूना रणदीप की फिल्म सरबजीत में देख चुके हैं.
अब हाल ही में रणदीप ने अपने ट्वीटर हैंडल से अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी का कुछ फोटो शेयर किया है जिसे देखकर आप एक बार उनको सलाम ठोकने पर मजबूर हो जाएंगे. इस फोटो में रणदीप सर पर पगरी बांधे हुए और खाकी यूनिफार्म में वह एक दम दमदार सिख पुलिसवाले लग रहे हैं
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का उनकी आगामी फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी में उनके किरदार का फर्स्ट लुक पहले ही आउट हो गया है. रणदीप ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को पोस्ट किया है.
तस्वीर में वह पगड़ी और खाकी यूनिफार्म में नजर आ रहे हैं. अगर तस्वीर पर गौर किया जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा की सुलतान के दमदार पुलिसवालें का किरदार निभाने वाले रणदीप किसी प्रकार की मेहनत में कमी नहीं कर रहे हैं.
हालांकि अभी ज्यादा इस फिल्म के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है. गौरतलब है कि फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर बनी है. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी बना रहे हैं.