बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को किसी भी रोल में ढाल दो वो उसको जीवंत बना देते हैं और यह सिर्फ कहने की नहीं है बल्कि इसका नमूना रणदीप की फिल्म सरबजीत में देख चुके हैं.
Feels surreal to stand next to #HavildarlsharSingh, be him, & hold him on the cover of @capt_amarinder's book #BattleOfSaragahi #Sikh #Epic pic.twitter.com/EwsIz2ZAdt
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 10, 2017
अब हाल ही में रणदीप ने अपने ट्वीटर हैंडल से अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी का कुछ फोटो शेयर किया है जिसे देखकर आप एक बार उनको सलाम ठोकने पर मजबूर हो जाएंगे. इस फोटो में रणदीप सर पर पगरी बांधे हुए और खाकी यूनिफार्म में वह एक दम दमदार सिख पुलिसवाले लग रहे हैं