Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की शानदार जोड़ी एक बार फिर दिखाएगी वेब सीरिज में अपने रोमांस का जादू

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की शानदार जोड़ी एक बार फिर दिखाएगी वेब सीरिज में अपने रोमांस का जादू

भारतीय टलीविजन की सबसे फेमस जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर एक बार फिर से लोगों को दिल में गुदगुदी करने आ रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि दोनों की फिर से कोई सीरियल आ रही है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि बालाजी टेली फिल्मस ने दोनों की एक वेब सीरीज रिलीज करने जा रही है.

Advertisement
  • April 10, 2017 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: भारतीय टलीविजन की सबसे फेमस जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर एक बार फिर से लोगों को दिल में गुदगुदी करने आ रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि दोनों की फिर से कोई सीरियल आ रही है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि बालाजी टेली फिल्मस ने दोनों की एक वेब सीरीज रिलीज करने जा रही है.
 
वेब सीरीज का नाम है ‘कर ले तू भी मोहब्बत’. आज इस वेब सीरिज का फर्स्ट ट्रेलर लॉन्च किया गया है. जैसा की इसके वीडियो से साफ ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सीरीज में राम कपूर ने एक सुपरस्टार का रोल निभाया है जिसे शराब की लत होती है. अपनी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए वो एक थैरेपिस्ट की मदद लेता है.
 
थैरेपिस्ट के रोल को सांक्षी तंवर ने निभाया है. सीरीज में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर दोनों की नोकझोंक कैसे प्यार में बदलती है. दोनों की जोड़ी को सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काफी पसंद किया गया था. सीरियल के खत्म होने के बाद फैंस की डिमांड थी कि इस जोड़ी को किसी और सीरियल में साथ लाया जाए. अब उनकी ये डिमांड पूरी हो गई है.
 
इस सीरीज का पहला एपिसोड 16 अप्रैल को यूट्यूब पर आएगा. बता दें कि दोनों की शानदार जोड़ी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में देखा गया था. यह कहानी एक बहुत ही संपन्न व्यापारी राम अमरनाथ कपूर (राम कपूर) और एक माध्यम वर्ग में रहने वाली प्रिय (साक्षी तंवर) की है.
 
दोनों की ही उम्र अधिक होने के बाद भी वह घर की जिम्मेदारियों के कारण शादी नहीं करते है. लेकिन कहानी तब शुरू होती है जब नताशा (सुमोना चक्रवर्ती) और कार्तिक (मोहित मल्होत्रा) एक दूसरे से प्यार करने लगते है.
 
कार्तिक अपनी बड़ी बहन प्रिया से पहले शादी नहीं करना चाहता और राम अपने बहन नताशा के शादी के लिए स्वयं प्रिया से शादी करने का निर्णय लेता है. लेकिन वह दोनों शादी के बाद एक दूसरे से कई समय के पश्चात जब एक दूसरे को अच्छे से जान जाते है, उसके पश्चात वह धीरे धीरे एक दूसरे से प्यार करने लगते है.
 

Tags

Advertisement