रांची: झारखंड की रघुवर दास की सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को एक शानदार गिफ्ट दिया है. सरकार ने विद्या की फिल्म बेगम जान को टैक्स फ्री कर दिया है.
सरकार का ये फैसला फिल्म की रिलीज डेट यानि 14 अप्रैल से ही लागू माना जाएगा. इस दौरान रघुवर दास ने विद्या को झारखंड के सिल्क प्रोडक्ट्स का ब्रांड अंबेसडर बनाते हुए उन्हें 50 लाख का चेक देकर सम्मानित किया.
दरअसल हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म बेगम जान के प्रमोशन के लिए रांची पहुंचीं. इस दौरान ही विद्या ने पिंक ऑटो में भी सफर किया. इस ऑटो की खास बात यह थी कि इसे एक लड़की चला रही थी.
फिल्म ‘बेगम जान’ की अधिकांश शूटिंग झारखंड में हुई है इसलिए झारखण्ड सरकार ने फिल्म को 2 करोड़ की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया था.
गौरतलब है कि बेगम जान’ फिल्म की कहानी सन् 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद बंगाल की है. दोनों देशों के विभाजन के बाद नई सीमा बनाने के वक्त बेगम जान का घर आधा भारत और आधा पाकिस्तान में पड़ता है. सरकारी आदेश के बावजूद बेगम जान उस जगह से घर हटाने के लिए तैयार नहीं होती. इसके बाद घर बचाने और तोड़ने का झगड़ा जैसे जंग में बदल जाता है. विद्या बालन फिल्म में बहुत निडर और तेज तर्रार किरदार में नजर आ रही हैं.
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, आशीश विद्यार्थी, ईला अरुण, रजित कपूर जैसे बड़े कलाकर हैं. फिल्म में आपको चंकी पांडे और गौहर खान भी नजर आएंगे. हालांकि, चंकी पांडे को पहचानना बेहद मुश्किल है. बता दें कि बेगम बंगाली फिल्म ‘राजकहानी’ पर आधारित है. इस फिल्म को भी श्रीजिन मुखर्जी ने निदेर्शित किया था. बेगम जान 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.