मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में राज करने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पड़ोसी उनसे इतना ज्यादा परेशान हैं कि उन्होंने मुंबई बृहन नगर पालिका (बीएमसी) उनकी शिकायत कर दी है.
दरअसल अनुष्का शर्मा मुंबई में वर्सोवा के बद्रीनाथ टावर में 20वें फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रहती हैं. बिल्डिंग के पूर्व सेक्रेटरी ने उन पर आरोप लगाया है कि अनुष्का के परिवार वालों ने पैसेज एरिया में अवैध तरीके से इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवाया है. इस बॉक्स से बिल्डिंग में कभी भी आग लग सकती है.
पूर्व सेक्रेटरी का नाम सुनील बत्रा है जो बिल्डिंग के 16वें ओर 17वें फ्लोर के मालिक हैं. सुनील ने कहा कि कि पहले उन्होंने इलेक्ट्रिक बॉक्स के बारे में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद उन्होंने बीएमसी में इसकी शिकायत की. मामले में बीएमसी ने अनुष्का को एक पत्र भी लिखा है.
पत्र में लिखा था कि बीएमसी के अधिकारियों ने 6 अप्रेल को शर्मा परिवार से वो बॉक्स हटाने के लिए कहा था. एक तरफ बीएमसी अधिकारियों का दावा है कि यह बॉक्स अवैध तरीके से लगवाया गया है. दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक बॉक्स परमिशन लेने के बाद ही लगाया गया था. आपको बता दें कि इस बिल्डिंग के 20वें फ्लैट पर अनुष्का शर्मा के तीन फ्लैट हैं.