Video: अरे ये तो माधव की ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ रिया की कहानी बड़ी ही इमोशनल है रे…
Video: अरे ये तो माधव की ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ रिया की कहानी बड़ी ही इमोशनल है रे…
बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का जो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें थे वो दिल थाम लें. हाफ गर्लफ्रेंड का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसे आज फिल्म की स्टारकास्ट समेत पूरी टीम ने लॉन्च किया.
April 10, 2017 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का जो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें थे वो दिल थाम लें. हाफ गर्लफ्रेंड का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसे आज फिल्म की स्टारकास्ट समेत पूरी टीम ने लॉन्च किया.
ट्रेलर की बात करें तो इसमें माधव की हाफ गर्लफ्रेंड में रिया की कहानी काफी इमोशनल है. 2 मिनट 42 सेकेंड के इस ट्रेलर में नॉवेल की कहानी को इस तरह दिखाया गया है कि जिन लोगों ने नॉवेल पढ़ी है वो भी फिल्म को जरूर देखना चाहेंगे क्योंकि नॉवेल को अंग्रेजी में लिखा गया था. इसलिए ट्रेलर में फिल्म के डायलॉग्स काफी अच्छे लग रहे हैं.
फिल्म में अर्जुन बिहारी लड़के माधव झा की भूमिका निभा रहे हैं. जो दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ने आता है. माधव को एक लड़की से प्यार हो जाता है जिसका का नाम रिया सोमनी है. मगर वह खुद को उसकी हाफ गर्लफ्रेंड बनाना चाहती हैं. अर्जुन और श्रद्धा पहली बार रोमांस करते नजर आएंगे. श्रद्धा कपूर मुख्य अभिनेत्री के किरदार में हैं.
आपको बता दें कि मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म चेतन भगत की किताब हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी पर आधारित है. श्रद्धा पहली बार चेतन भगत की किताब पर बन रही फिल्म मेंन पहली बार काम कर रही हैं.
वहीं अर्जुन कपूर के लिए 2 स्टेट्स के बाद यह पहला मौका है. इससे पहले चेतन भगत की दो और नॉवेल पर फिल्म बन चुकी है. फिल्म 19 मई को रिलीज होगी. बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 2017 की चर्चित फिल्मों से एक है.
इसके अलावा श्रद्धा कपूर दाऊद की बहन हसीना पार्कर के जीवन पर आधारित फिल्म में नजर आने वाली हैं. श्रद्धा इस फिल्म में चार अलग-अलग लुक में नजर आएंगी. यह पहला मौका श्रद्धा किसी बायोपिक में नजर आएंगी.