Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘लुक एक्सपेरीमेंट’ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहीं आयशा टाकिया 15 साल की उम्र में बनीं थी मॉडल

‘लुक एक्सपेरीमेंट’ को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहीं आयशा टाकिया 15 साल की उम्र में बनीं थी मॉडल

फिल्म 2004 में आई फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' से बॉलीवुड में डैब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया का आज जन्मदिन है. आज वो अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. आयशा उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो हमेशा अपने लुक एक्सपेरीमेंट को लेकर काफी लाइमलाइट में रही हैं.

Advertisement
  • April 10, 2017 3:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फिल्म 2004 में आई फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ से बॉलीवुड में डैब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया का आज जन्मदिन है. आज वो अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. आयशा उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो हमेशा अपने लुक एक्सपेरीमेंट को लेकर काफी लाइमलाइट में रही हैं. 
 
आज इस मौके पर आपको बताते हैं कुछ खास बातें…
 
आयशा टाकिया का जन्म 10 अप्रैल 1986 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘टार्जन द वन्डर कार’ से की. इनके पिता निशित एक गुजराती हैं और माता फरीदा आधी महाराष्ट्रन और आधी ब्रिटिश हैं. आयशा ने सेंट एंथोनी हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. 
 
उन्‍होंने 15 साल की उम्र में एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. वे जानी मानी सिंगर फाल्‍गुनी पाठक के गाने ‘मेरी चुनर उड़ी उड़ी जाये…’ में नजर आई थी. उन्‍होंने अपने चुलबुलेपन से दर्शकों के बीच एक खास जगह बनाई थी.
 
 
उन्‍होंने अभय देओल के साथ अपनी पहली फिल्‍म ‘सोचा न था’ साइन की थी लेकिन इससे पहले उनकी फिल्‍म ‘टार्जन द वंडर कार’ रिलीज हो गई. इस फिल्म  के लिए आयशा को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला था.
 
इसके अलावा आपको अगर याद हो तो आयशा ने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ कॉम्पलान के मशहूर एड ‘आई एम ए कॉम्पलान गर्ल’ में भी नजर आ चुकी हैं. 
 
उसके बाद आयशा ने बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. 2006 में आई फिल्म में आयशा ने एक विधवा का रोल प्ले किया था जिसमें उनकी बहुत तारीफ हुई थी.  इस फिल्म के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड जीते. इसके बाद आयशा 2009 में सलमान खान की वॉन्डेड में भी नजर आ चुकी हैं, जो एक एक्शन फिल्म थी. 
 
 
कई लव अफेयर्स के बाद आयशा ने 2009 में अबु आसिम आजमी के बेटे फरहान आजमी से उनकी शादी की है. उनका एक 3 सालका बेटा है जिसका नाम मिलेक आजमी है.
 
उसके बाद ‘सोचा न था, ‘शादी नं वन,’ ‘सुपर,’ ‘होम डिलेवरी आपको घर तक,’ ‘शादी से पहले,’ ‘यूं होता तो क्या होता,’ ‘डोर,’ ‘क्या लव स्टोरी है,’ ‘फूल एंड फाइनल, और ‘कैश’ ‘सलाम-ए-इश्क’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन हिट फिल्मों की संख्या न के बराबर ही रही.
 
आयशा सोशल वर्कर भी हैं और वे जंगली जानवरों की रक्षा करने वाली संस्था PETA से जुड़ी हुई है. इसके अलावा आयशा ने तेलगु फिल्म में भी काम किया था जिसका नाम रॉबरी था. जो बाद में हिन्दी में डब हुई और उसका नाम सुपर रखा गया.
 
वैसे तो आयशा फिल्म इंडस्ट्री से काफी लंबे समय से दूर हैं लेकिन हाल ही में उनको अपने लिप सर्जरी की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था.

Tags

Advertisement