मुंबई: बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस एंड मम्मी करीना कपूर खान किसी पार्टी में जाए और ये सुर्खियों में न आए हो ही नहीं सकता. जी हां करीना कपूर को लास्ट नाइट अपने करीबी दोस्त करण जौहर की पार्टी में देखा गया. इस पार्टी में करीना का अंदाज सबसे निराला था. करीना ब्लैक कलर के बैकलेस ड्रेस पहने इस पार्टी में पहुंची थी. इस ड्रेस में करीना काफी हॉट एंड ग्लैमरस दिख रही थी.
करन जौहर ने शनिवार को अपने बांद्रा स्थित घर में एक शानदार पार्टी दी. इस मौके पर करीना कपूर जहां सैफ अली खान के साथ पहुंचीं वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी नजर आईं. पार्टी में करीना ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं जाह्नवी ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी. ये बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे.
पार्टी में दीपिका जहां रणवीर सिंह के साथ एक ही कार में पहुंचीं वहीं आलिया भट्ट भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आईं. इनके अलावा शाहरुख खान, मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, अमृता अरोड़ा, चंकी पांडे, डिनो मारिया, सूरज पंचोली,
यहां तक की कबीर खान, मिनी माथुर, जैकलीन फर्नांडिज, सुजैन खान, सोनाली बेन्द्रे, किरण राव, फराह खान, मनीष मल्होत्रा, फरहान अख्तर, तुषार कपूर, नेहा धूपिया, मलाइका अरोड़ा, मीरा राजपूत और सीमा खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे.
बता दें कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने बेटे तैमूर को छोड़कर अपने पति सैफ से मिलने पहुंच गईं ये शायद ही कोई सोच सकता है. इस खबर के आने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियां सोशल मीडिया पर आ रही थी.
बता दें कि कुछ दिन पहले स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी कमेंट किया था कि मैं अपने बच्चे को अकेले छोड़कर काम नहीं कर सकती क्योंकि वह कोई पपी(कुत्ता) नहीं है. इस बयान के बाद बॉलीवुड की कई सेलेब ने कई तरह की प्रतिक्रियां दी.
बता दें कि करीना अपने प्रेग्नेंसी के समय बहुत एक्टिव थीं. उस समय उन्होंने फोटोशूट, एडवर्सटीजमेंट, पार्टी, फैमिली डिनर सब कुछ किया था. तैमूर को जन्म देने के बाद भी करीना तुरंत एक्टिव हो गई थीं. सैफ फिलहाल ‘शेफ’ की शूटिंग में बिजी हैं. ‘शेफ’ 2014 की अमेरिकन फिल्म ‘शेफ’ का ऑफिशियल रीमेक है.